- पूर्ण रूप से बंद रहा व्यापारिक प्रतिष्ठान मिला अभूतपूर्व समर्थन।
दुद्धी / सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत शनिवार को दोपहर 12:00 बजे रामलीला मैदान पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर बर्बरता अत्याचार एवं प्रतिष्ठानों में लूटपाट ,दुराचार को लेकर दुद्धी में शनिवार को हिंदुओं का गुस्सा फूट पड़ा । हिंदू रक्षा समिति दुद्धी के आह्वान पर अभूतपूर्व व्यापारिक प्रतिष्ठान को बन्दकर रामलीला खेल मैदान से दुद्धी के प्रमुख मार्गो से होता हुआ पत्ता कंपनी गोदाम वार्ड 1 तक जोश और जुनून के साथ “खून अपना गर्म है क्योंकि हिंदू अपना धर्म है । ” बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो बंद करो , जिस हिंदू का खून ना खौला खून नहीं वह पानी है आदि गर्म जोशी नारों के साथ सनातनी हिंदुओं की टोली हाथों में तिरंगा एवं भगवा ध्वज लेकर मानो दहाड़ते नगर भ्रमण करते हुए तहसील परिसर पहुंचा ।
तहसील परिसर सनातनियों की टोली पहुच जनसभा के बीच विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त सह समरसता प्रमुख राजेश सिंह मुख्य वक्ता ने कहा कि भारत का वैभव अमर रहे भारत की संस्कृति अमर रहे , भारत की एकता अखंडता अक्षुण्य बनी रहे , भारत की हिन्दू संस्कृति बनी रहें इसके लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार के माध्यम से हिंदू समाज एकजुट होकर बांग्लादेश की सरकार को बताने का काम करेंगे कि हिंदुओं को छेड़ा तो अब हिन्दू छोड़ेंगे नहीं और जरूरत पड़ी तो बांग्लादेश में घुसकर हिसाब किताब चुकता कर देगें। मनोज मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि हिंदू समाज एकजुट है और मुंह तोड़ जवाब ऐसे जेहादियों को देना जानता है। सुरेंद्र कुमार अग्रहरी ने कहा कि बर्दाश्त और जुल्म की अब इंतहा हो गई है हिंदुओं का खून गर्म है प्रत्येक लोगों को संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए । पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कमल कुमार कानू ने कहा कि पूजा पद्धति उदारता से बाहर निकलकर धर्म और हिंदू समाज की रक्षा के लिए संघर्ष की प्रवृत्ति प्रत्येक हिंदुओं को अपनानी होगी , बांग्लादेश ही नहीं पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा , केरल मिजोरम आदि राज्यों में भी स्थिति चिन्ता जनक है। तत्पश्चात महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार दुद्धी ज्ञानेंद्र यादव को सौपा गया । ज्ञापन के माध्यम से महामहिम को बताया गया की हिंदुओं पर हो रहे अपहरण , बलात्कार , लूटपाट , देख सुनकर पूरा देश समाज अक्रोशित एवम दुःखी है । बांग्लादेश राजनीतिक षड्यंत्र एवं अराजकता के दौर से गुजर रहा है । जिसमें वहां पर रहने वाले निर्दोष अल्पसंखयक सनातनी हिंदु मतावलंबियों के साथ सिख , बौद्ध, जैन संप्रदाय आदि आस्थावान लोगों पर हमले जेहादी उन्मादियो द्वारा किए जा रहे हैं । बांग्लादेश में ऐसे लोग के धर्म चरित्र की हत्या की जा रही है । जबकि हिंदू संप्रदाय के लोग विश्व में सदा शांति का संदेश वाहक रहा है । दुनिया के किसी देश में हिंदुओं ने कभी अस्थिरता और अराजकता नहीं फैलाई।
अंत में मांग की गई की संयुक्त राष्ट्र संघ , कूटनीति एवं राजनीति दबाव बनाकर आवश्यकता अनुसार सैन्य हस्तक्षेप करना चाहिए। हिंदू समाज भारत के सरकार एवं राष्ट्रपति के साथ मजबूती के साथ चट्टान की तरह खड़ा है । भारत भूमि पर जो व्यक्ति संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन कर रहा है ऐसे जेहादी लोगों के खिलाफ सख्ती के साथ सरकार कार्रवाई करें । हिंदू रक्षा समिति सोनभद्र हर कदम पर सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मजबूती के साथ खड़ा है । बांग्लादेश में मृतक हिंदुओं के प्रति 2 मिनट का मौन रख शोक संवेदना व्यक्त किया गया । इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन , अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के नवनियुक्त उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार , अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह गौड , उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ , रामेश्वर प्रसाद राय,विजय सिंह, वीर बहादुर सिंह , मनीष मिश्रा, संदीप कुमार गुप्ता, सजल श्रीवास्तव, राकेश सिंह संजय कुमार , पंडित दीप कृष्ण महाराज , शशिकांत दुबे ,विश्वजीत पाठक, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमीत सोनी जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी , गोरखनाथ अग्रहरि, संजीव तिवारी , मंडल महामंत्री मनीष जायसवाल , अजय चंद्रवंशी , भोलू जायसवाल , पीयूष कसेरा,रोहित चंद्रवंशी , ऋषभ मिश्रा , सत्यम चंद्रवंशी सभासद धीरज जायसवाल ,आमेश अग्रहरि, प्रतिनिधि आनंद अग्रहरि, सन्नी कुमार सहित हजारों की संख्या में नगर वासी क्षेत्रवासी मौजूद रहे । संचालन बजरंग दल काशी प्रांत सहसंयोजक संदीप गुप्ता ने किया ।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
The specified slider is trashed.