March 15, 2025 3:43 AM

Menu

बाईक सवार ने ट्रक को देख अपना संतुलन खोया ,बाईक खाई में गिरी- दो लोग घायल

जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी,सोनप्रभात

  • घटना दुद्धी तहसील क्षेत्र के मझौली गांव का।

दुद्धी तहसील अंतर्गत ग्राम मझौली  में दुद्धी से कादल की ओर जा रहा मोटर साईकिल सवार चालक और पीछे बैठा व्यक्ति ट्रक को देख अपने बाईक का संतुलन खो बैठें। जिससे दोनों, चालक दिनेश कुमार उम्र 22 वर्ष पुत्र रामविलास निवासी कादल तथा पीछे बैठा विपत राम उम्र 20 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामदेव निवासी कादल की मोटरसाइकल असन्तुलित होकर खाई में गिर गई। जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर परिजनों द्वारा एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी आनन फानन में लाया गया ।जहाँ ईमर्जेन्सी में तैनात चिकित्सक डॉक्टर विनोद कुमार द्वारा उपचार में दोनों को सिर चोट लगी की जानकारी दी गई ,दोनों लोगो को घर जाने की इजाजत उपचार उपरान्त शाम को दे दी गई ।

ज्ञात हो कि लॉक डाउन में छूट मिलते ही आये दिन एक्सीडेंट की घटनाएं घटित हो रही ।सोन प्रभात जनहित में अपील करता है कि धीरे और सुरक्षित चले ,आपका जीवन अनमोल है ।

#Video – 

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On