December 22, 2024 7:12 PM

Menu

बाबरी मस्जिद विध्वंस की 31वीं बरसी पर पुलिस प्रशासन सतर्क।

बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्त / सोन प्रभातन

बीजपुर। रविवार को बीजपुर थाने में प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय की अध्यक्षता में 6 दिसम्बर बाबरी मस्जिद विध्वंस के मद्देनजर एक पीस कमेटी की बैठक सपन्न हुई। बैठक में कहा कि पुलिस प्रशासन इस को लेकर सतर्क है चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है। बैठक में श्री पांडेय ने कहा कि 6 दिसम्बर 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस हुआ था उसके मद्देनजर अगर कोई भी जुलूस या प्रदर्शन करता हैं तो उसके ऊपर शख्त कार्यवाही की जायेगी।

उपस्थित सभी संभ्रांतजनो से कहा कि अगर किसी को कोई समस्या आती हैं तो आप किसी भी समय हमसे फोन पर या थाने में आकर सम्पर्क कर सकता हैं। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि हमारे थाना क्षेत्र के विद्यालयों में जो मैजिक बच्चों को लेकर चल रही हैं अगर वह सीट से अधिक बच्चों को लेकर चल रहा हैं तो अभियान चलाकर उन पर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान डोडहर के पी पाल, सिरसोती विजय सिंह, खम्हरिया इजाजत शेख,पूर्व प्रधान जरहा श्री राम,पिंडारी धीरेंद्र जायसवाल, राधेश्याम गुर्जर,कृष्णा बिहारी आदि संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On