March 14, 2025 3:43 AM

Menu

बारातियो से भरी पिकप अनियंत्रित होकर कोल डिपो के समीप हुई दुर्घटनाग्रस्त,दर्जनों बाराती घायल।

उमेश कुमार , संवाददाता –

बभनी , सोनभद्र –

बभनी। थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रीतिधर्म कांटा के समीप खतरे से भरे तीव्र मोड़ के पास आज बारातियो से भरी एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बाराती बभनी थाना क्षेत्र के बसकट्टा से बारात वापस लेकर दुद्धी के समीप जाताजुआ जा रहे थे।लेकिन अचानक लगभग 11 बजे पिकप बभनी थाने से लगभग पांच सौ मीटर आगे रेनुकूट बीजपुर मुख्यमार्ग कोल डिपो के पास पहुचते ही अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, जिससे दर्जनों बाराती घायल हो गए,वही घायलो को तत्काल इलाज हेतु ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी भेजा गया।

घटना की सूचना मिलते ही बभनी प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों के इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल भेजवाया।

जिस घटना में मुख्य रूप से सत्येंद्र कुमार 10 वर्ष पुत्र लालमिश्र, इंद्रजीत 22 वर्ष पुत्र विद्यासागर,अखिलेश पुत्र उपाध्याय लाल 14 वर्ष, निवासीगण जाताजुआ, राजेंद्र 25 वर्ष पुत्र परदेसी निवासी केवाल, सोमनाथ 65 पुत्र नेनत निवासी महुली, पप्पू पुत्र रामपाल 25 वर्ष निवासी बघाणु, जगदीश पुत्र गहरु 32 वर्ष निवासी बघाणु, दिनेश्वर पुत्र घूरन 31 वर्ष निवासी बघाणु, संजय कुमार 22 वर्ष पुत्र लक्ष्मण पुत्र निवासी तुमिया, उदय कुमार 18 वर्ष पुत्र सुग्रीव महूली, भीम सिंह 17 वर्ष पुत्र रामप्यारे निवासी केवाल, अरविंद 25 वर्ष पुत्र रामचंद्र निवासी महुली, सत्येंद्र 19 वर्ष पुत्र गया प्रसाद निवासी महूली आदि घायल बारातियो को बभनी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On