अनिल गुप्ता -सागोबांध, सोनभद्र (सोनप्रभात)
सागोबांध, सोनभद्र।लगातार बारिश के कहर के कारण अहिरबुड़वा में एक मकान गिर गया।बता दें कि पंकज पुत्र अमृत प्रसाद यादव निवासी अहिरबुडवा का दुकान और मकान ठीक रोड के किनारे है जो कल दिनांक 11/08/2021 को रात 08 बजे अचानक धाराशाही हो गया। उस समय दोनो दंपति घर के अंदर ही खाना बना रहे थे और घर गिर गया।
किसी तरह से उनको घर से बाहर निकाला गया और दुकान मे पड़ा समान फ्रीजर, रैक , दरवाजा, और बहुत सारा किराना का सामान नुकसान हो गया है। ग्रामीण लोगों मदद से कुछ सामानों को निकाला गया। अब वे बेघर हो गए हैं। और सरकार से मदद की गुहार लगाये हैं। सूचना स्थानीय निवासी कपिल यादव ने दी।