November 22, 2024 10:33 PM

Menu

बारिश के कहर से राजासरई चपकी सम्पर्क मार्ग का टूटा पुलिया,आवागमन बाधित।

बभनी – सोनभद्र – उमेश कुमार – सोन प्रभात

बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नधिरा (राजासरई) से चपकी सम्पर्क मार्ग में विगत वर्षों पहले बसपा शासन काल मे बनाया गया पुलिया बरसात के कहर से टूटकर धराशायी हो गया जिससे इस मार्ग से आने जाने वाले लोगों का आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया यह पूरी घटना लगातार बारिश के बाद शनिवार की रात्री में पानी की अधिकता के कारण पुल पर दबाव बनाने के बाद4 हुआ जिसके बाद लोगों को पुल टूटने से भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है।

  • पुल टूटने के बाद क्या कहते हैं भाजपा के स्थानीय नेता–

भाजपा युवा मोर्चा सोनभद्र के निवर्तमान जिला मंत्री दिवाकर चौबे ने कहां की यह पुलिया विगत वर्षों पहले बसपा के शासनकाल में बना था, परंतु निर्माण कार्य की गुणवत्ता में अनदेखी के कारण यह सड़क भी पूरी तरह से उखड़ चुका है, वहीं इस बार ज्यादा बारिश होने के बाद यह पुल पानी के दबाव को नहीं झेल सकी और पूरी तरह से धराशायी हो गई जिस सड़क पर लोगों के आवागमन को ध्यान में रखते हुए तत्काल कोई उपाय बनाया जाना चाहिए साथ ही टूटे पुल का निर्माण कराया जाना जनहित में आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On