December 26, 2024 5:47 PM

Menu

बालू लदी हाइवा पलटी, चालक और खलासी बाल बाल बचे

 

 


लल्लन प्रसाद/दिनेश चौधरी-धनखोर(सोनप्रभात)


म्योरपुर थाना क्षेत्र के धनखोर गांव में बालू लदी हाइवा पलट तीव्र मोड़ होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई।
सागोबांध से बालू लोड करके ले जाती हुई ट्रक अपनी तीव्र गति के कारण मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई।
ड्राइवर और खलासी दोनों बाल बाल बचे ।
जिसमे ड्राइवर का नाम श्रवण कुमार और खलासी का नाम कल्लू बताया जा रहा है।


घटना आज सुबह 4 बजे का है।हाइवा तीव्र गति के साथ साथ ओवरलोड भी था जिसके चलते हाइवा चालक गति पर नियंत्रण पाने में असफल रहा।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On