सोनप्रभात लाइव
सोनभद्-पन्नूगंज मिली जानकारी के मुताबिक चतरा क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे पन्नूगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुगौलिया निवासी संतोष बिन्द पुत्र स्वर्गीय राम औतार अपने घर में लगे बिजली के तार को कहीं फाल्ट होने के कारण ठीक करने के लिए बिजली के तार को जोड़ रहे थे जोड़ते समय करंट की चपेट में आ गए जिससे मौके पर ही करंट के झटके से गिरकर बेहोश हो गए घर के लोगों ने घटनास्थल पर ही चीज पुकार करने लगे और ग्रामीणों की भीड़ लग गई जिसकी सूचना एंबुलेंस को दी गई एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी हॉस्पिटल चतरा (तियरा) लाया गया जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया संतोष बिन्द दो भाई हैं दोनों भाई अलग-अलग रहते हैं संतोष बिन्द की दो बच्चिया हैं अंशिका 5 वर्ष सुगंधां तीन वर्ष एक गरीब परिवार से मिलान करते हैं मेहनत मजदूरी करके जीवका पार्जन करते थे घटना के बारे अमृता के परिजनों के द्वारा पन्नूगंज एसएचओ को जानकारी दी समाचार लिखे जाने तक मृतक पीएम नहीं हो पाई थी