डाला/अनिल कुमार अग्रहरी/सोनप्रभात
चोपन सोनभद्र- चोपन के वार्ड नंबर 09 विस्तारित क्षेत्र गड़ईडीह में उस समय हड़कंप मच गया जब बस चालक को करंट लग गया। जिससे वो बेसुध होकर गिर गया। आनन-फानन में बाराती और स्थानीय लोगों की मदद से चालक को चोपन सीएचसी सेन्टर ले जाया गया। लेकिन सीएचसी सेन्टर में व्यवस्था के अभाव में मरीज को बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। जहां चालक बिंदु की रास्ते में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, 48 वर्षीय चालक बिंदु केशरी निवासी हिनौता कोतवाली रावर्ट्सगंज का रहने वाला था। अहरौरा से चोपन थाना स्थित गड़ईडीह में शर्मा परिवार के यहां शादी की बारात में बस लेकर गया था। बारात में पहुँचने के बाद चालक बिंदु भोजन करके बस पर सोने के लिए गया था। ध्यान न देने की वजह से बस के ऊपर गुज़र रहे तार के संपर्क में आ गया और करंट लगने से बस से नीचे गिर गया। अस्पताल ले जाते समय उसकि मौत हो गई। दूसरी तरफ बस में करंट आने से आग लग गई और बस में लगे टायर में जोरदार धमाका हुआ जिससे एक बार फिर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कुछ देर बाद बस के टायर में लगी आग बुझाई गई। वही स्थानीय लोगों की माने तो शादी से पहले ही स्थानीय बिजली विभाग को कई बार सूचित किया गया था कि तार और पोल की स्थिति बहुत जर्जर हो चुकी है। इसे जल्द से जल्द सही करा दे, लेकीन बिजली विभाग अनदेखा करता रहा। जिसके कारण विस्तारित क्षेत्र वार्ड नंबर 09 में बहुत बड़ी दुर्घटना हुई। बिजली विभाग के कर्मचारियों की वजह एक व्यक्ति को अपनी जान गवानी पड़ी। कई जगह जर्जर हो चुके पोल और तार को लेकर
अब भी बिजली विभाग सचेत नहीं हुआ तो ऐसी और भी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता।