March 12, 2025 8:05 PM

Menu

बिजली तार का करंट उतरने से घर में लगी भीषण आग,पच्चास कुंतल धान समेत लाखों का समान जलकर खाक

 

उमेश कुमार ,संवाददाता- बभनी,सोनभद्र(सोनप्रभात)

 

  • घर मे बांधे गए दो बकरियों समेत लाखों का घरेलू सामान जलकर खाक

बभनी। शनिवार की रात बभनी थाना के समीप बीआरसी के पीछे लगभग 10 बजे जीतलाल पुत्र मशरुप के घर में बिजली का करंट दौड़ जाने से घर में आग लग गई जिससे पूरा घर धू-धूकर जलने लगा घर में सो रहे जीतलाल के लड़के सोनू के कमरे में जब आग की लपटें आने लगीं तभी बकरियों की आवाज सुनकर उठा और शोर-गुल कर लोगों को जगाया तब तक घर का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था और दो बकरियां जलकर मर चुकी थीं और एक बुरी तरह से झूलस गई थी।

घर में रखे लाखों का सामान भी जलकर खाक हो चुका था। जीतलाल ने बताया कि वह अपने बड़े लड़के के व अपनी लड़की को लेकर पीछे कमरे में सो रहे थे तभी आग की स्थिति देखते ही बेवाक रह गया जिसमें 50 कुंतल धान दो सायकिल सात हजार रुपए नगद घरेलू सामान व बक्शा चार कमरे का मकान गेहूं दो कुंतल एक दरवाजा खाद छः बोरी मेज कुर्सी चौकी पलाई समेत अन्य तरह का सामान नष्ट हो गयाऔर हल्ला-गुल्ला करने लगा।

तबतक आस-पास के लोग भी इकट्ठा हो गए सूचना पाते ही अपने मय हमराहीयों के साथ मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी ने ग्रामीणों की सहायता से आग पर बुझाने लगे काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण किया जा सका। मामले की सूचना लोगों ने क्षेत्रीय लेखपाल को दिया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On