December 22, 2024 8:47 PM

Menu

बिजली पोल तार बीन शो पीस, लकड़ी के खंभे के सहारे चल रहा काम, प्रकरण पहुंचा तहसील दिवस।

दुद्धी / सोन प्रभात /जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र

दुद्धी सोनभद्र जनपद के स्थानीय थाना विंढमगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुली रेलवे स्टेशन के पश्चिम ओर सन 2011-12 में बिजली का पोल लगा हुआ था जिससे बिजली के उजाले से रौशन होगी गांव का कोना कोना परन्तु उक्त पोल में कार्यदाई संस्था द्वारा आज तक तार नहीं लग पाया । तथा ग्रामीणों के द्वारा बांस बल्ली के सहारे खंभा गाड़कर किसी प्रकार बिजली मजबूरी में जला रहे है ।

ग्रामीणों में बरसात के समय में हमेशा डर बना रहता है । कुछ दिन पूर्व तार टूट कर नीचे गिर गया था जिसके चपेट में जानवर आ गए थे जिसमें कई जानवर का मौके पर ही मौत हो गया था । इस स्थिति में ग्रामीणों को भी डर बना हुआ है कि कभी भी तार किसी पर गिर सकता है और कोई भी अप्रिय घटना हो सकता है जिससे इनकार नहीं किया जा सकता । ऐसी दशा में तत्काल बिजली का तार पोल में लगवाया जाना आवश्यक है एक पोल तो ऐसा भी है जिसमें

काफी कनेक्शन धारी का तार गया हुआ है और एक ही व्यक्ति के खेत से तकरीबन 25 से 30 कनेक्शन धारी ने बांस बली का खंभा गाड़कर ले गए हुए हैं जिससे खेती करने में भी किसान मालिक को डर लगता है ऐसी स्थिति में ग्रामीणों का मांग है तथा जिलाधिकारी सोनभद्र का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है कि खाली पड़े पोल में तत्काल बिजली का तार जनहित को देखते हुए लगवाया जाए ताकि कोई भी घटना ना हो सके ।ग्रामीण उदय शर्मा ओमप्रकाश पानिका राजकुमार शर्मा़ भगवान दास कनौजिया इत्यादि लोगों ने जिला अधिकारी के नाम प्रार्थना पत्र देते हुए विश्वास जताया की तार अवश्य लगेगा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On