November 23, 2024 2:05 AM

Menu

बिजली विभाग की लापरवाही से 20 वर्षीय युवक की हुई दर्दनाक मौत, गांव में मातम का माहौल।

  • बिजली विभाग की लापरवाही से 20 वर्षीय युवक की हुई दर्दनाक मौत, गांव में मातम का माहौल।
  • बिजली विभाग के द्वारा तीन दिन पहले मीटर रहने के बावजूद भी काट दी गयी थी बिजली, जिस बिजली जलाने के लिए केबिल तार को जोड़ते समय युवक को बिजली का झटका लगने से हुआ मौत।
  • जिन लोगों का विद्युत कनेक्शन नही है अभी तक उनके नही काटे गये है कनेक्शन, चल रही है बड़े बड़े पानी की समरसेबुल और मोटरे।
  • बिजली विभाग के अधिकारियों का रहता है उन सभी बड़े लोगो के सर पर हाथ – सुधिर कुमार पाण्डेय भाजयुमों मण्डल अध्यक्ष बभनी
  • परिजनों ने विद्युत विभाग के अवर अभियंता महेश कुमार को ठहराया जिम्मेदार, कहा – इन्होंने ही जबरजस्ती मीटर होंने के बावजूद काटी थी बिजली।

 

उमेश कुमार -सोनप्रभात
बभनी -सोनभद्र

बभनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नधिरा के रहने वाले 20 वर्षीय युवक देवकुमार सिंह पुत्र बंशधारी गोड़ निवासी नधिरा ( चितपहरी टोला ) द्वारा अपने घर में बिजली जलाने के लिए तार जोड़ रहा था, जिस दौरान केबिल तार में हाई वोल्टेज करंट उतर गया। जिससे युवक बिजली तार के 11000 वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गया,उसे तत्काल परिजनों ने आनन-फानन में उक्त युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में भर्ती कराया गया। जहां उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य अधीक्षक डा० शिशिर श्रीवास्तव ने मृत घोषित कर दिया।

 

 

जिसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने मेमो के माध्यम से म्योरपुर थाने पर सूचना दे दिया। जिसके बाद मौके पर सूचना पाकर पहुंचे एसआई मिट्ठू प्रसाद यादव ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के लिए भेज दिया।

 

 

भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुधीर कुमार पांडे ने कहा है कि बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों द्वारा कई प्रकार से स्थानीय गरीब परिवार के ग्रामीणों का शोषण किया जा रहा है जिससे सरकार की बेदाग छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।साथ ही कुछ गरीब परिवार के लोगो का सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन दिया गया हैं लेकिन कुछ ऐसे गरीब परिवार के लोगो की भी बिजली काट दी गई और जिन गरीब परिवार के लोगों के यहां विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो पाया है उनका भी आधार कार्ड लगाकर मीटर देने मात्र से बिल आने लगा है। अभी तक उनका कोई निराकरण नहीं किया गया लेकिन गरीब परिवार के लोगों द्वारा बिजली की तार जोड़ने को मीटर कनेक्शन होने के बाद भी बिजली की तार काट दी गई थी। जिसे लेकर नधिरा का रहने वाला युवक देवकुमार नाम का युवक बिजली के लिए केबिल तार जोड़ रहा था लेकिन केबिल तार के 11000 वोल्टेज कि चपेट में आ गया और झुलसने के बाद म्योरपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन स्थिति नाजुक बन गई जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। यह घटना बेहद दर्दनाक रूप से घटित हुआ। जिसमे कुछ आपत्ति जनक बातो को लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर सवाल खड़े हो गए है जिसका खामियाजा 21 वर्षीय युवक को अपनी जान देकर भोगना पड़ा और बिजली के चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गयी, जिससे उसके घर के आसपास के लोगो मे मातम का माहौल छा गया।

 

 

वही अवर अभियंता महेश कुमार कुमार से सेलफोन पर बात करने पर बताया गया कि हमे ऐसी कोई जानकारी नही है और अगर उन लोगो का बिजली कनेक्शन काटा गया था कोई बात रही होगी जिसकी बिल बकाया होगा या अवैध रूप से जलाया जा रहा होगा जिसके चलते बिजली काट दिया गया होगा जिसकी जानकारी मुझे फिलहाल नही है।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On