February 6, 2025 4:26 PM

Menu

बिना मास्क पहने बाहर निकलने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग नियम उलंघन करने वाले पर हो रही कार्यवाही , कट रहे चालान।

सुरेश गुप्त’ग्वालियरी’

विन्ध्यनगर- सिंगरौली – सोनप्रभात

जिला प्रशासन के आदेशानुसार और आयुक्त नगर निगम सिंगरौली के निर्देशन मेँ गठित दल द्वारा बिना मास्क के घूमने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने पर सम्झाईस के साथ ही जुर्माना बसूलने तथा निशुल्क मास्क वितरण का कार्य किया जा रहा है।

चूँकि पूरे प्रदेश मेँ संक्रमित रोगियों की संख्या मेँ अभूतपूर्व बृध्दि हो रही है ,अनेक जन प्रतिनिधि जनों ने स्वयं को संक्रमित होने का आभास होते ही कोरेंटाइन कर लिया है। आपदा प्रबंधन समिति कलेक्टर के साथ परिचर्चा करके इस समस्या के निवारण हेतु सक्रिय होकर उपाय खोज रहे है, इसी के मद्देनजर 30 जुलाई सायं से 5 अगस्त सुबह तक सम्पूर्ण लॉक डाऊन कर दिया गया है। जिले की सीमायें भी सील कर चाक चौबंदी बढा दी गई है।

नगर निगम के सक्रिय सद्स्य व टीम हेड आशीष शुक्ला ने बताया कि हमारी टीम रात दिन लोगों से सम्पर्क कर सुरक्षा निर्देशो के पालन हेतु हर सम्भव कार्य कर रही है, घरो को सेनेटाइज से लेकर मास्क वितरण कार्य कर एवं न मानने पर चलानी कार्यवाही भी कर रही है परन्तु कुछ मन बढ लोग हमारे साथ दुर्व्यवहार करके हमारे मनोबल को तोडने का कार्य भी कर रहे है विगत दिनों एक पत्रकार ने मास्क न लगाने पर स्वयं ही जुर्माना भरकर मिशाल कायम की तो अभी एक कथित चिकित्सक द्वारा हमारे साथ अभद्रता ही नहीं मार पीट तक की जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On