August 16, 2025 9:31 PM

Menu

बिहार से पशुपालक की हत्या कर भेड़ चोरी करने वाले कोन से गिरफ्तार।

  • तीन पिकअप व 52 भेड़ भी बरामद।

सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य

बिहार के कैमूर(भभुआ) के अधौरा थाना क्षेत्र में पशुपालक की हत्या कर करीब 200 भेड़ चोरी के कांड का सफल उद्भेदन करते हुए बिहार पुलिस ने दो आरोपियों को सोनभद्र के कोन से गिरफ्तार कर लिया है।साथ ही घटना में प्रयुक्त तीन पिकअप वाहनों को भी स्थानीय पुलिस के सहयोग से जब्त कर लिया. ।
बीते 6 अगस्त को अधौरा थाना क्षेत्र के ग्राम गम्हरियां के पास जंगल में भेड़ चरा रहे रामायण पाल पुत्र स्व० चेतन पाल ग्राम-पिहरा थाना-भगवानपुर जिला-कैमूर का अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर करीब 200 भेड़ चोरी कर लिया गया था ।

इस संबंध में अधौरा थाना कांड सं0-71/25 दिनांक-07.08.25 धारा-137 (2)/307/3(5) BNS दर्ज किया गया।
कांड के त्वरित उद्‌भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक कैमूर, भभुआ द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी भभुआ के नेतृत्व में एस आई टी गठित किया गया था। गठित टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान तथा मानवीय सूचना संकलन कर घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की पहचान कर ली गई। इस कांड में चोरी गये 52 भेड़ को भी बरामद किया गया तथा भेड़ चोरी कर ले जाने में प्रयुक्त तीन पिकअप वाहन को सोनभद्र जिला के कोन थाना क्षेत्र से बरामद किया गया तथा दो पिकअप चालक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चालको ने घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार दोनों अपराधी इरफान रहमानी उर्फ साहुल पुत्र जहीरूधिन रहमानी व राहुल कुमार पुत्र राजकिशोर बारी दोनों कोन कस्बे के निवासी हैं. भेड़ चोरी कर ले जाने में प्रयुक्त तीन पिकॲप वाहन पंजीकरण संख्याUP64BT5338,UP65 LT3993 व UP64BT4098 व चोरी किये गये 52 भेड़ को भी बरामद कर लिया गया।शेष भेड़ो को अपराधियों द्वारा बेच दिया गया था, कोन क्षेत्र में घटना की सर्वत्र चर्चा हो रही है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On