July 27, 2025 9:43 AM

Menu

बीआरसी दुद्धी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने अतिथियों का मोहा मन।

 

यूपीएस बघाडू के बच्चों ने कर्मा नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी।

  • नितीश जायसवाल (सोनप्रभात)

दुद्धी।स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आज वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुति कर अतिथियों का मन मोह लिया।कार्यक्रम में प्राइमरी तथा जुनियर के बच्चों ने प्रतिभाग के अपने अंदर छुपी प्रतिभा को दिखाकर खूब वाह वाही लूटी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह उर्फ बबलू सिंह व विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने वीणावादिनी माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर फीता काटकर किया। ततपश्चात नन्हे मुन्हे बच्चों ने माँ सरस्वती की वंदना गीत गाकर नृत्य प्रस्तुत किया।इसके बाद सभी अतिथितियों का बच्चों ने स्वागत गीत गाकर और नृत्य कर अतिथियों का स्वागत किया।

इसके बाद बच्चों ने देशभक्ति गीत व एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर अतिथियों का मन मोह लिया वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बघाडू के बच्चों ने कर्मा नृत्य कर खूब तालियां बटोरी।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथियों में नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि ,भाजपा नेता विपिन बिहारी तथा विद्यालय परिवार की ओर से केआरपी शैलेश मोहन, शकील अहमद, नीरज कुमार , मो यूसुफ अंसारी, अवधेश कनौजिया, रामरक्षा, मुसाई राम, मो इलियास ,सगुप्ता बानो, सहित काफी संख्या अध्यापक व छात्र छात्राएं मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक जितेन्द्र चौबे व अविनाश गुप्ता ने किया।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On