बीजपुर(विनोद गुप्त)सोनप्रभात
जरहा वन रेंज क्षेत्र में धड़ल्ले से अबैध खनन जारी है कहीं बालू खनन तो कहीं जंगल क्षेत्र में खेत समतली कारण या फिर बावली निर्माण के कार्य से वन महकमे पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं। मंगलवार की सुबह जरहा गाँव के बियाडॉडं टोले में एक जेसीबी को बावली खनन करते समय ग्रामीणों की शिकायत पर जरहा रेंजर राजेश सिंह ने मौके से पकड़ कर अपने कस्टडी में लेते हुए वन विभाग के जायका कालोनी बीजपुर में लाकर खड़ा करा दिया। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि जहाँ बावली बनाई जा रही है वह काश्त की जमीन है लेकिन यह दलील वन महकमा मानने के लिए तैयार नही हुआ और जेसीबी को पकड़ कर खड़ा करा लिया है। उधर रेंजर राजेश सिंह ने कहा कि जिस जगह बावली खनन किया जा रहा था उस खेत का नक्शा और पेपर मांगा गया है अगर उनका है तो दिखायेगें छोड़ दिया जाएगा अन्यथा सीज कर बैधनिक कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि अभी हाल के दिनों में एक बालू लदा टिपर पुलिस ने पकड़ कर वन विभाग को सुपुर्द किया था लेकिन कुछ तथाकथित लोगों के दवाव में आकर नार्मल जुरबना दिखा कर छोड़ दिया गया।वर्तमान समय गांधी धाम के पास में पहाड़ कटिंग कर हजारों ट्रक मिट्टी और पत्थल निर्माणाधीन सड़क में सप्लाई से समूचा वन विभाग कटघरे में खड़ा हो गया है फिर भी कार्रवाई के नाम पर केवल खाना पूर्ति की जा रही है।इसबाबत एसडीओ भानेन्द्र सिंह ने कहा हमको पता नही है अगर शिकायत सही है तो जाँच कर कार्रवाई की जाएगी।