बीजपुर(विनोद गुप्त)सोनप्रभात
जरहा वनरेंज अधिकारी राजेश सिंह ने शनिवार की रात एक ट्रैक्टर को अबैध बालू परिवहन करते हुए पकड़ कर जायका कालोनी में लाकर सीज कर तीन लोगों पर वन अधिनियम के तहत कारवाई कर दी गयी। बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक जरहा के अंजीरनदी से चोरी चोरी बालू डंप कर उसे रात में जरूरत मंदों को परिवहन करता था। मुखबिर की सूचना पर वनरेंज अधिकारी राजेश सिंह मय हमराह वनकर्मियों संग रात में दबिश देकर जरहा के टोला राजो सड़क मार्ग पर ट्रैक्टर सहित बालू लोड कर ले जाते हुए पकड़ लिया और मौके पर चालक से बालू के कागजात की माँग की गई तो ट्रैक्टर चालक बगले झांकने लगा शक होने पर बालू सहित ट्रैक्टर चालक को वन बिभाग के जायका कालोनी बीजपुर लाकर भारतीय वन अधिनियम की धारा 1927 संसोधित 2000 के अंतर्गत धारा 41, 42, 69 के तहत चालक प्रिजात पुत्र यूनुस खान, सहयोगी सोनू पुत्र रामनारायण निवासी जरहा ट्रैक्टर मालिक ललित कुमार गुर्जर पुत्र चंदन कुमार गुर्जर निवासी जरहा टोला राजो के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर सीज कर दिया गया। वन विभाग की टीम में रेंजर राजेश सिंह, डिप्टी रेंजर रामसुख सिंह, वन दरोगा शिवमंगल, वन रक्षक राजेन्द्र प्रसाद उपाध्याय, रमजान खान शामिल थे। वन विभाग की इस कारवाई से अबैध बालू खनन माफियाओं में हड़कम्प मचा रहा।रेंजर राजेश सिंह ने बताया कि यूनुस खान और सोनू को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है सम्बन्धित न्यायालय के लिए केश की फाइल भेजा जा रहा है।