बीजपुर(विनोद गुप्त)सोनप्रभात
स्थानीय बाजार में संचालित रेस्टोरेंट लॉज में शनिवार की रात पुलिस के औचक निरीक्षण से हड़कम्प मचा रहा। नवागत प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय मय हमराहियों संग बाजार के चार टेस्टोरेंट लॉज में ठहरे यात्रियों की बारीकी से एक एक कर जांच
कि इसके बाद रेस्टोरेंट संचालको द्वारा ठहरने वाले यात्रियों के अभिलेखीय विवरण की जांच कर रेस्टोरेंट संचालको को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान कुछ तथाकथित लोगों में हड़कम्प मचा रहा कुछ स्थानों पर तो ताश खेल रहे लोग पुलिस के इस कार्रवाई को देख भाग खड़े हुए।प्रभारी निरीक्षक ने श्रीराम चौक के पास सड़क पर खड़े बेतरतीब एक पिकप का चालान भी
किया। जनचर्चा पर गौरकरे तो प्रभारी निरीक्षक श्री पांडेय का तेवर देख गड़बड़ी फैलाने वालों में हड़कम्प मचा है वहीं ब्यवसाइयों में तेज तर्रार इंस्पेक्टर की सक्रियता से खुशी देखी गयी। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने कहा कि क्षेत्र में शांति ब्यवस्था के मद्देनजर संदिग्धों की जांच पड़ताल अभियान तथा वाहन चेकिंग आगे भी जारी रहेगा।
info@sonprabhat.live