December 22, 2024 2:55 PM

Menu

बीजपुर-गुलशन ए रजा कमेटी का चुनाव संपन्न

बीजपुर/विनोद गुप्त/सोनप्रभात

मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर ने निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिया

शनिवार शाम बाजार स्थित मदरसे में अंजुमन गुलशन ए रजा कमेटी बीजपुर के विभिन्न पदाधिकारियों का चुनाव काफी गहमा गहमी के बीच संपन्न हुआ। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में हाजी उस्मान खानअंजुमन कमेटी राजो व मजमून सेख अंजुमन कमेटी खमरिया ने पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव सकुशल संपन्न कराया। मतदान सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम के 3 बजे तक चला जबकि परिणाम की घोषणा लगभग 4 बजे की गई। विजयी प्रत्याशियों में प्रबंधक के पद पर नेसार अहमद खान, सदर अध्यक्ष के पद पर हाजी खलील व उप सदर के पद पर मोहम्मद अफरोज अंसारी का चयन निर्विरोध हुआ। अन्य पदों में सचिव के पद पर 75 मत पाकर 18 मतों से मुख्तार अंसारी विजय घोषित हुए उपसचिव पद पर 93 वोट पाकर वफा आलम 54 मतों से विजयी घोषित हुए खजांची पद हेतु नसीम अख्तर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अशफाक कुरैशी को टक्कर देते हुए 34 वोटों से अपनी जीत पक्की की जबकि उप प्रबंधक के पद पर 72 मत पाकर मुनव्वर आलम विजय हुए ।


मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोंड ने विशिष्ट अतिथि उपेंद्र प्रताप सिंह,सुधीर जी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विश्राम सागर गुप्ता के साथ विजयी हुए प्रत्याशियों को माल्यार्पण कर प्रमाण पत्र प्रदान कर बधाई दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ एम अली धन्यवाद ज्ञापन परवेज ने किया ।
इस मौके पर मोहम्मद यूनुस कुरैशी, गयासुद्दीन अंसारी, बाबा सलीम, निजाम कुरैशी, मुमताज क़ुरैशी, इजहार अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी उर्फ अप्सरा टेलर्स व माशूक खान सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On