बीजपुर/विनोद गुप्त/सोनप्रभात लाइव
जरहा न्याय पंचायत में शुक्रवार को एक दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिक्षक स्वर्गीय श्री विजय कुमार द्विवेदी स्मृति तत्वावधान में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जरहा कंपोजिट विद्यालय में किया गया। जिसमे प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 50 मीटर 100 मीटर दौड़, खो खो,कबड्डी,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता तथा बिभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कंपोजिट विद्यालय बीजपुर
प्रभारी प्रधानाध्यापक व संकुल प्रभारियों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ बैच अंलकृत कर खेलकूद शुरू किया गया।जिसमें 50 मीटर बालक वर्ग दौड़ में प्रथम कामेश्वर सी एस जरहा, द्वितीय विष्णु सी एस तेलजर,बालिका वर्ग में प्रथम कुमारी सुमंती सी एस सेंदुर,द्वितीय कुमारी अंतिमा सी एस अंजानी को विजय हासिल हुई।100 मीटर बालक वर्ग में प्रथम सूरज सी एस बीजपुर,द्वितीय टाइम पास सी एस डोड़हर,बालिका वर्ग में प्रथम निक्की सी एस नेमना,द्वितीय शिम्पी सी एस महुली के कब्जा किया।खो खो बालक वर्ग में प्रथम सिरसोती,बालिका वर्ग में जरहा ने के नाम हुआ।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम सी एस सेंदुर के ओमकार व कुमारी प्रीति,द्वितीय खुशी रहे।इस मौके पर संकुल प्रभारी अजय कुमार यादव,छोटेलाल शाहू, पंकज वैश्य, बिहारीलाल,विनोद दुबे सहित अरविंद दुबे,सुरेन्द्र सिंह,शिवचरन सिंह,रामप्रसाद, कौशल्या देवी,शबाना बानो,श्यामलता,आरती देवी सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
info@sonprabhat.live