बीजपुर/विनोद गुप्त/सोनप्रभात
नधिरा सबस्टेशन के बकरिहवा फीडर की बिजली अब रोज आधीरात को गायब हो जाती है बताया जाता है कि जर्जर और सड़ियल उपकरण आपूर्ति में बाधा बन रहे हैं। विभागीय अधिकारियों को जर्जर उपकरण बदलने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने गतमाह सोनभद्र के आमसभा मे निर्देश देते हुए करोड़ों का धन भी आवंटित किया था लेकिन शिथिलता के कारण आज तक जर्जर और सड़ियल उपकरण को बदलने का कार्य पीपरी डिवीजन में शुरू ही नही हुआ बल्कि सरकार का आदेश ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।बकरिहवा फीडर में बिजली आपूर्ति का आलम यह है कि ग्रामीणों को 18 घण्टा की जगह 5 से 6 घण्टा बिजली बड़ी मुश्किल से मिल रही है बाकी समय कटौती, फाल्ट, तार टूटने, 33 केवीए बन्द रहने, नमामि गंगे द्वारा शटडाउन , बचा खुचा 11 केवीए ब्रेक डाउन और स्टोर में उपकरण के अभाव में निकल रहा है।ग्रामीणों का आरोप है कि जरूरत भर बिजली तो मिलती नही लेकिन बगैर मीटर रीडिंग लिए बिल लाखों लाख रुपए के घर बैठे विभाग भेज रहा है। वर्तमान समय मे न बारिश है और नहीं आकाशीय बिजली का प्रकोप और नही हवा या आधी तूफान है बावजूद बिजली आपूर्ति बंद होने के पीछे क्या राज है कोई फोन उठा कर बताने वाला नही है। इसबाबत जेई महेश कुमार से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन नही उठा।