सोनभद्र – सोनप्रभात – वेदव्यास सिंह मौर्य/आशीष गुप्ता
सोनभद्र जनपद के थाना बीजपुर पुलिस द्वारा दिनांक-11.10.2022 को 02 नफर अभियुक्तगण 1. प्रविंद धोबी पुत्र मोहन धोबी, निवासी टोला- चेतवा, ग्राम-जरहा, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र 2. वीरेंद्र कुमार हरिजन पुत्र बबई प्रसाद, निवासी पिपरटोली, ग्राम जरहा ,थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र प्रत्येक के कब्जे से 20-20 लीटर अबैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना बीजपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
प्रत्येक के कब्जे से 20-20 लीटर अबैध कच्ची शराब बरामद की गई ।

गिरप्तार अभियुक्तगण-
- प्रविंद धोबी पुत्र मोहन धोबी, निवासी टोला- चेतवा, ग्राम-जरहा, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र।
- वीरेंद्र कुमार हरिजन पुत्र बबई प्रसाद, निवासी पिपरटोली, ग्राम जरहा ,थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र।

गिरफ्तार करने वाली टीम-
- व0उ0नि0 विनोद कुमार यादव, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।
- का0 पुरुषोत्तम कुमार, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।
- का0 शनिदेव वर्मा, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

