December 23, 2024 4:12 AM

Menu

बीजपुर-बिजली विभाग ने बिगाड़ा छठ घाटों का रौनक पूरी रात गायब रही बिजली जलावनी बनी सहारा

बीजपुर(विनोद गुप्त)सोनप्रभात

नधिरा सबस्टेशन के बकरिहवा फीडर की बिजली रविवार पूरी रात गायब रहने से छठ घाटों पर अंधेरा पसरा रहा। बिजली के अभाव में व्रती महिलाएं और पुरुष पूरी रात जद्दोजहद करते रहे। लोगबाग जलावनी लकड़ी जला कर किसी तरह रात बिताई और सुबह उगते सूर्य को अर्घ देकर बिजली कर्मियों को कोशते घर गए। बताते चले कि इसके पूर्व नवरात्रि दशहरा दीपावली अधिकांश पर्व में भी बिजली गायब थी और अब छठ पूजा में बिजली विभाग ने आपूर्ति बंद कर लोगों के आस्था पर चोट पहुचाया है। बताया जाता है कि जर्जर उपकरण के कारण बिजली रविवार से फाल्ट में है

लाइनमैन फाल्ट ढूढने में असफल हुए तो छोड़ कर घर चले गए। छठ पूजा पर बिजली गायब होने से बकरिहवा फीडर के तीन दर्जन गाँवो से पचास हजार ग्रामीण और छोटे छोटे बच्चे हलकान दिखे तो आस्थावान व्रती लोगों को काफी मुसीबत झेलनी पड़ी। बताया गया कि बकरिहवा फीडर से लगे लगभग दो दर्जन छठ घाटों पर साज सज्ज़ा तंबू टेंट सब बेकार पड़े रहे।

ग्रामीण और ग्राम प्रधान जेई सहित एसडीओ को फोन कर आपूर्ति बहाल करने की मांग करते रहे लेकिन अधिकारी कान में तेल डाल कर गहरी निद्रा में मस्त थे और हजारों लोग पूरी रात हलकान परेशान हो कर बैठे रहे। सरकार जर्जर उपकरण कब बदलेंगी यह तो नही पता लेकिन जर्जर उपकरण के नाम पर उपभोक्ताओं का शोषण कभी भी बिजली बिभाग को भारी पड़ सकता है। जानकारी के लिए जेई महेश कुमार को फोन किया गया लेकिन उनका फोन बन्द था जिसके कारण पक्ष नही मिल पाया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On