December 23, 2024 11:10 AM

Menu

बीजपुर:-सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में दो गिरफ्तार जांच में जुटी पुलिस

बीजपुर/विनोद गुप्त/सोनप्रभात

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बीजपुर टोला शांतिनगर निवासी मु० सलीम पुत्र स्वर्गीय हसन अली ने पुलिस को तहरीर देकर दो युवकों पर हिंदू मुस्लिम के बीच भाई चारा और सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया है 30 सितंबर को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप है कि टोले के दो युवकों ने उनके आवास में घुस कर लगाये गए धार्मिक झंडे को उखाड़ कर फेंक दिया और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए भाग गए। आरोप है कि इसके पहले भी कुछ युवक मस्जिद में घुस कर बैट्री सहित जरूरी सामान उठा ले गए थे। इतना ही नही यह भी आरोप है कि युवकों ने मस्जिद में रखे उनका पवित्र ग्रन्थ कुरान चोरी से उठा ले गए थे और एनटीपीसी स्वागत गेट के पास सड़क पर फाड़ कर फेंक दिया था। इधर गुरुवार को बीजपुर गुलशने रजा कमेटी के प्रबंधक निशार खान ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शाम पांच बजे टोले के एक युवक ने जामा मस्जिद के दरवाजे पर खड़ा होकर उनके मौलबी को माँ बहन की भद्दी भद्दी गालियां दी और मस्जिद को जड़ से उखाड़ फेंकने की धमकी दी है।आरोप है कि पूर्व और वर्तमान में हुए हर घटना के बाद पुलिस को समय पर तहरीर दी गयी लेकिन आज तक पुलिस की ओर से कोई सार्थक कार्रवाई नही हुई जिसके कारण समुदाय के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस से सभी मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए हिन्दू मुस्लिम के बीच आपसी सौहार्द को बनाएं रखने तथा सरहंग युवकों पर सख्त कार्रवाई की तत्काल मांग की है। प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी उधर पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि उक्त मामले में दो युवकों को थाने में बैठाया गया है मामले की पुलिस जांच कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On