March 13, 2025 5:49 AM

Menu

बीना पुलिस ने तीन लडको को 5 किलो गांजा एक तमंचा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)

 

 

 

सोनभद्र। बीना।। शनिवार को बीना पुलिस ने वांछित चल रहे एक हिस्ट्रीशीटर सहित तीन अपराधियों को ककरी मोड से पांच किलो गांजा व एक तमंचा एक 315 बोर के जिंदा कारतूस के साथ विभिन्न धाराओं मे गिरफ्तार कर चालान कर दिया। सोनभद्र पुलिस अधिक्षक के अनुपालन पिपरी क्षेत्राधिकारी के निर्देशन शक्ति नगर थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्र के पर्यवेक्षण मे आज बीना चौकी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह अपने हमराहि शिवनंदन सिंह हेड कांस्टेबल रुस्तम खान कांस्टेबल शुभेन्द्र उपाध्याय क्षेत्र मे गश्त पर निकले थे इस दौरान उन्हें बांसी हाइड्रिल स्टेशन के समीप मेन रोड पर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस को देखते ही अनपरा की ओर तेज गति से भागने लगेपुलिस ने शक के आधार पर पीछा करते हुए मोटरसाइकिल संख्या युपी 64 9893 सहित ककरी मोड पर घेराबंदी कर उन्हें मोटर पकड लिया। कडाई से पुछताछ करने पर नाम श्यामबिहारी उर्फ टिंकू उम्र 30 वर्ष पुत्र मनजीत केवट निवासी डोडहरा थाना बीजपुर के पास सफेद झोले मे 2 किलो 500 सौ ग्राम गांजा निकला दूसरे लडके का नाम दीपक केवट उम्र 25 वर्ष पुत्र रामप्रताप केवट निवासी केवटान बस्ती जमशिला ग्राम के पास से 2 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ तीसरे लडके संतोष कुमार प्रजापति उम्र 24 वर्ष पुत्र सुमेर प्रजापति निवासी डिबुलगंज के पास से एक 315 बोर का तमंचा व 315 बोर का कारतूस बरामद किया गया। बीना पुलिस ने तीनो लडको को गिरफ्तार कर शक्तिनगर थाने ले आई जहां पुलिस ने बताया की तीनो लडको में श्यामबिहारी उर्फ टिंकू सोनभद्र का टाप टेन हिस्ट्रीशीटर है बीजपुर थाने मे 27 व अनपरा थाने का मुकदमा संख्या 81/2021धारा 457 380 411 34 मे वांछित अभियुक्त है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये लडको मे श्यामबिहारी पर 88/2021 धारा 8/20. के तहत चालानी कार्वाई की। दीपक केवट पर 89/2021 धारा /20 के तहत व संतोष प्रजापति पर 90/2021के धारा 3/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट की कार्वाई कर न्यायालय भेजने की कार्वाई की। पुलिस टीम में बीना चौकी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह शिवनंदन सिंह रुस्तम खान शुभेंन्द्र उपाध्याय रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On