February 5, 2025 9:30 PM

Menu

बी०आर०सी०बभनी पर नोडल आफिसर व मेंटर का दौरा

उमाशंकर गुप्ता की कलम से 

सोनप्रभात
बीआरसी बभनी में चल रहे पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण के दूसरे दिन  दिनांक-11-02-2020को डायट सोनभद्र से चलकर आए नोडल ऑफिसर दुद्धी व बभनी के रुप में श्री अम्बरीश कुमार यादव वरिष्ठ प्रवक्ता डायट सोनभद्र के साथ-साथ श्रीमती रिचा ओझा प्रवक्ता डायट सोनभद्र, मेंटर- दुद्धी तथा श्री गोविंद जी गुप्ता प्रवक्ता डायट सोनभद्र मेंटर बभनी का भी आगमन हुआ।

उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रशिक्षणार्थियों से निष्ठा के विभिन्न पहलुओं पर विचार करते हुए विद्यालय में क्रियान्वित करने के लिए परामर्श दिया जिससे बच्चों में सीखने के अधिकतम अवसर मिले तथा उनके लर्निंग आउटकम में वृद्धि हो। उन्होंने निष्ठा प्रशिक्षण के उद्देश्य पर भी चर्चा किया तथा प्रशिक्षण में चल रहे गतिविधियों की जानकारी भी लिया। तदोपरांत नाश्ते में भोजन के व्यवस्था की भी जानकारी प्राप्त किया।

 

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On