February 24, 2025 10:33 AM

Menu

बुटबेढ़वा ग्राम प्रधान पद पर पड़े मतों की होगी पुनर्मतगणना, एसडीएम ने किया आदेशित

  • 20 जनवरी को होगा मत गणना।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी / सोनभद्र| विकास खण्ड दुद्धी के बुटबेढ़वा ग्राम प्रधान पद पर पड़े मतों की पुनः मतगणना की जाएगी ,यह निर्णय एसडीएम दुद्धी ने उभय पक्ष के विद्वान अधिवक्ताओं की दलीलों को सुनकर पारित किया । एसडीएम न्यायालय के निर्णय ने एक बार फिर ग्राम पंचायत बुटबेढ़वा में इस ठंड भरी सर्दी में गरमाहट ला दिया है। जहां याची पक्ष चेहरे पर उम्मीद की एक नई किरण देखी जा रही है वही प्रतिवादी खेमे में निराशा के बादल मंडराने लगे है। एसडीएम ने मतगणना की तारीख 20 जनवरी प्रातः 10 बजे निर्धारित की है । पुनर्मतगणना की कार्यवाही विकास खण्ड कार्यालय दुद्धी में तहसीलदार दुद्धी व खण्ड विकास अधिकारी दुद्धी की मौजूदगी में विड्योग्राफी के साथ की जाएगी । पुनर्मतगणना के समय प्रत्याशियों व उनका एक गणना अभिकर्ता उपस्थित रहकर पुनर मतगणना का प्रक्रिया देख सकते है, आदेश की कॉपी जिला निर्वाचन अधिकारी , जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत व नगरीय निकाय जनपद सोनभद्र, एडीओ पंचायत दुद्धी सोनभद्र) को इस निर्देश से प्रेषित किया गया है कि व ग्राम पंचायत बुटबेढ़वा के प्रधान के पद के निर्वाचन से सम्बंधित मतपत्रों का शील्ड मतपेटी एंवम अन्य सम्बधित अभिलेखों को लेकर नियत दिनांक व नियत स्थान पर प्रातः 9 बजे उपस्थित हो ,आदेश की एक प्रमाणित प्रति क्षेत्राधिकारी दुद्धी को इस निर्देश के साथ प्रेषित किया गया है की पुनः मतगणना हेतु वे नियत स्थान पर सुबह साढ़े आठ बजे व स्वयं अपने निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक दुद्धी व विंढमगंज तथा पुलिस बल के साथ पुनः मतगणना की सम्पूर्ण प्रकिया के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे ।
बता दे कि वादिनी सरोज रानी पत्नी अशोक जायसवाल ने ग्राम पंचायत बूटबेड़वा में प्रधान पद के मतगणना में धांधली की शिकायत को लेकर उपजिलाधिकरी दुद्धी कोर्ट में वाद दाखिल किया था | जो वाद संख्या 202116660201908 सरोज रानी बनाम तारा देवी ,उ0प्र0 पंचायती राज्य अधिनियम ,1947,अंतर्गत धारा 12 ग के तहत प्रचलित था जिसका निर्णय उपजिलाधिकरी शैलेन्द्र मिश्रा के कोर्ट ने 28 दिसम्बर को सुनाया|वादी की तरफ से अधिवक्ता मनोज कुमार मिश्र ,राकेश अग्रहरी व संतोष टंडन के अधम पैरवी की वहीं प्रतिवादी की तरफ से अधिवक्ता सत्यनारायण यादव
व आशीष जायसवाल रहे|अब यह देखना है कि मतगणना के बाद कौन बाजी मारता है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On