बीजपुर/ विनोद गुप्त – सोन प्रभात
अम्बेडकर क्रिकेट क्लब डोडहर के तत्वावधान में एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को डोडहर स्थित अम्बेडकर नगर के ग्राउंड में आयोजित किया गया। नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 9 टीमो ने हिस्सा लिया। फाइनल में बुड़ा पिंडारी की टीम ने बीजपुर बाजार को 9 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
फाइनल शुरू होने से पहले कमेटी के धनंजय शर्मा,सियाराम भारती,योगेश, विनोद, रामप्रकाश ने मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोड़ व विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक थाना बीजपुर पंकज पांडेय,ग्राम प्रधान डोडहर के पी पाल और सह अतिथियों को बु्के और शाल देकर सम्मानित किया। इसके बाद अतिथियों ने सामुहिक रूप से खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल को चालू कराया।
फाइनल के संघर्ष पूर्ण मुकाबले में बीजपुर बाज़ार ने टॉस जीतकर बुड़ा को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। बुड़ा ने निर्धारित 12 ओवर में 149 रन बनाकर बीजपुर को 150 रन का लक्ष्य दिया। बीजपुर की टीम बल्लेबाजी करते हुए 11.2 ओवरों में 139 रन पर आल आउट हो गई और बुड़ा ने 9 रनसे जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया । निर्णायक की भूमिका में मसरूर आलम व रामेश्वर थे वहीं कमेंटेटर की भूमिका धनञ्जय शर्मा, रामदयाल वैश्य व श्रीराम यादव ने निभाई।प्रतियोगिता को सफल बनाने में अंबेडकर क्रिकेट क्लब के मोहन,राजू,सोनू,मनोज आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस मौके पर अनिल त्रिपाठी, रामरतन,डॉ सुधीर, ग्राम प्रधान झीलों सत्येन्द्र सिंह, पिंडारी रामसजीवन के साथ साथ भारी संख्या में दर्शक गण मौजूद रहे।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.