बूथ सत्यापन कार्यशाला का हुआ आयोजन
म्योरपुर/पंकज सिंह
भाजपा द्वारा दुद्धी विधान सभा के बूथ सत्यापन कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को म्योरपुर स्थित बिड़ला विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज में किया गया।इस मौके पर।कार्यशाला में पन्ना प्रमुखों व बूथों के सत्यापन के साथ समितियों के गठन को लेकर चर्चा हुई।बूथ सत्यापन कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि दुद्धी विधानसभा के प्रवासी बनाए गए पूर्व जिलाध्यक्ष
धर्मवीर तिवारी ने कहा कि बूथों के सशक्तिकरण के लिए पार्टी द्वारा अभियान चलाया गया है।उन्होंने कहा कि एक से पांच अप्रैल तक यह अभियान चलाया जाएगा।कहा जिन स्थानों पर बूथ का गठन नहीं हुआ है, वहां गठन करके पांच अप्रैल तक समितियां पूर्ण कर लेना है।ऐसे में छः अप्रैल को हर बूथ पर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा।कहा कि बूथ सशक्त
बनाकर ही सुखद परिणाम संभव हो सकता है।उन्होंने कहा कि बूथ सत्यापन शत प्रतिशत करना है।इसके लिए जिम्मेदारों को मौके पर जाकर यह कार्य कर लेना होगा।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनहित के बहुत से कार्य किए गए हैं, जो लोगों तक पहुंचे हैं।ऐसे में कार्यकर्ता भी अपना काम मजबूती के साथ करें।जिससे आगामी चुनाव में इसका परिणाम मिल सके।उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुखों और बूथों की समितियों का
फिजिकल सत्यापन किया जा रहा है।उन्होंने सभी से इस कार्य को सफल बनाने का आह्वान किया।कार्यक्रम के दौरान दीपक सिंह, अनिल सिंह गौतम, जीत सिंह खरवार, आशीष अग्रहरी,विष्णुकांत दुबे, मोहरलाल खरवार,जिला कार्य समिति होरीलाल पासवान,शशिकांत अग्रहरी,जितेंद्र अग्रहरी, समेत दुद्धी, बभनी, म्योरपुर व शक्तिनगर मंडलों के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।