दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- पटना के गाँधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजश्वी यादव की उपस्थिति में 25 हजार बाटे गये नियुक्ति पत्र।
दुद्धी सोनभद्र पटना के गांधी मैदान में आयोजित बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित वरिष्ठ जनों के गरिमामयी में उपस्थिति में बिहार लोक सेवा आयोग बी पी एस ई द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में प्रथम चरण में 1.20 लाख शिक्षकों में से 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे गए।
जिसमें दुद्धी से ज्योति अग्रहरी पुत्री ज्ञानेश्वर प्रसाद अग्रहरी वार्ड 8 ,अंकिता शर्मा पुत्री डॉक्टर मदन शर्मा निवासी ग्राम मल्लदेवा, श्वेता पाण्डेय पुत्री कृष्ण मुरारी पाण्डेय निवासी वार्ड वार्ड 6 दुद्धी , प्रिया रानी सुरेश कुमार निवासी ग्राम मल्लदेवा , रजनी पाण्डेय पुत्री कुलभूषण पाण्डेय निवासी ग्राम मल्लदेवा , पल्लवी श्यामा पुत्री अजय कुमार श्यामा निवासी वार्ड 5 दुद्धी और कुमारी विभा चन्द्रवंशी पुत्री कामेश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी वार्ड 1 दुद्धी का चयन हो जाने से छात्र-छात्राओं के सफलता से परिवार में हर्ष है |
स्थानीय नगर दुद्धी क्षेत्र के शिक्षिकाओं को जॉइनिंग लेटर मिलते ही परिजनों में खुशी का लहर दौड़ पड़ी। ,परिवारजन संग शुभचिंतक फुले नही समा रहे| सभी बेटियों का स्नातक तक की पढ़ाई दुद्धी से ही हुई ।
फिर सभी ने बीटीसी / डीएलएड अपने अपने प्रशिक्षण संस्थान से कर डीएलएड की डिग्री हासिल की ,इसके बाद सीटीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण कर बिहार में आयी “बिहार लोक सेवा आयोग शिक्षक भर्ती परीक्षा” के लिए आवेदन डाला था ,जिसमें उपरोक्त छात्राओं का चयन कर लिया गया | सभी छात्राओं ने सेलफोन पर अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों माता पिता व भाइयों-बहनों, सहपाठी को दीं है।
ज्ञात कराना है कि बिहार शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर अनुसार गणित भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान, अंग्रेजी विषय में अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण और सीटे खाली रहने के कारण केवल सामान्य आरक्षित सीट के लिए राज्य का नागरिक होने की अनिवार्यता खत्म शिक्षा नीति में संशोधन कर दी गई है चरणबद्ध तरीके से 10 लाख लोगों को नौकरी दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है l नियुक्ति पत्र मिलते ही घरों में मानों खुशियों की बहार आ गई l पात्र छात्र – छात्राएं अपने प्रदेश में नौकरी पाने की जद्दोजहद के बीच बिहार सरकार में ऐसे होनहारो को नियुक्ति पत्र प्राप्ति उपरांत सपनों का पंख मिला जिससे वो अपने दम पर खुले आसमान में सफलता की उड़ान उड़ सकेंगे।
भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ मंडल संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामपाल जौहरी एडवोकेट, पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच अध्यक्ष डॉक्टर लवकुश प्रजापति सहित प्रबुद्ध जनों ने सफलता प्राप्त होनहारों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं आशीर्वाद सहित ज्ञापित किया है।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.