सोनभद्र:-करमा थाना क्षेत्रान्तर्गत झकाही उचका बेलन नदी के पास एक अधेड़ अज्ञात का शव मिलने से क्षेत्र में सन सनी फैल गयी। रविवार दोपहर सूचना पर पहुची पुलिस ने शव की शिनाख्त में जुट गयी।थाना प्रभारी देवेन्द्र प्रताप सिंह बताया की अज्ञात अधेड़ की उम्र 50 वर्ष रंग सावला,बगल में सायकिल खड़ी, सायकिल पर लाल गमछा टगा रहा
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया |