July 19, 2025 3:53 PM

Menu

बेलहत्थी में सड़क निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन.

Dala / Sonbhadara News : Anil Agrahari/ Sonprabhat 

डाला, सोनभद्र। ग्राम पंचायत बेलहत्थी में हो रहे सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि मानकों की अनदेखी कर ठेकेदार द्वारा सड़क को महज दिखावे के लिए बनाया जा रहा है, जिससे यह पहली ही बरसात में बह जाएगी।

सड़क बनी, लेकिन मानकों का नहीं रखा ध्यान

ग्रामीणों के अनुसार, पीडब्ल्यूडी द्वारा रामधनी पुत्र राजमन के घर से बसंत पुत्र घुरा तक लगभग 8 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन निर्माण कार्य में ठेकेदार ने पुरानी सड़क को साफ कर केवल अलकतरा छिड़ककर आधे इंच से भी कम की परत बिछा दी। सिर्फ दस दिन में ही सड़क पर घास उगने लगी है, जिससे इसकी घटिया गुणवत्ता साफ झलक रही है।

पूर्व में भी किया था विरोध, लेकिन नहीं हुई कार्रवाई

गांववालों ने बताया कि जब सड़क निर्माण की अनियमितता को पहली बार देखा गया था, तब भी उन्होंने इसका विरोध किया था। जेई (कनीय अभियंता) ने निरीक्षण तो किया, लेकिन ठेकेदार को कोई सख्त निर्देश नहीं दिए गए। अब जब कोई सुधार नहीं हुआ, तो ग्रामीणों ने मजबूर होकर जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया।

आदिवासी ग्रामीणों की मांग – हो मानक के अनुसार निर्माण

प्रदर्शन में शामिल ग्रामीणों ने कहा कि बेलहत्थी एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है, जो विकास से पहले ही कोसों दूर है। सरकार द्वारा जब कोई योजना बनाई जाती है, तो उसमें भी लापरवाही बरती जाती है। ऐसे में ग्रामीणों की मांग है कि जिलाधिकारी खुद मामले को संज्ञान में लें और सड़क निर्माण को मानक के अनुसार करवाने के निर्देश दें

इन ग्रामीणों ने उठाई आवाज

विरोध प्रदर्शन में राम सुंदर खरवार, राजाराम, रामदास, उदय सिंह, लल्लू सिंह, कमलेश्वर, विश्व नारायण, फुलमतिया देवी, आशा देवी, शांति देवी, राजमती देवी, फुलवंती देवी, पान कुमारी, कलावती देवी, बसमतिया, कुलवंती समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे।

प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार

अब देखना यह होगा कि जिलाधिकारी इस मामले में क्या कदम उठाते हैं और क्या ठेकेदार पर कोई कार्रवाई की जाती है या नहीं। ग्रामीणों की मांग है कि यदि जल्द ही सुधार नहीं हुआ, तो वे और बड़ा आंदोलन करेंगे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On