February 23, 2025 9:42 AM

Menu

बैरियर हंगामा मामले में पुलिस की दबिश,अभियुक्त फरार।

वेदव्यास सिंह मौर्य – सोनप्रभात

खलियारी- सोनभद्र

रायपुर थाना क्षेत्र के सर ईगढ़ पुलिस चौकी के गोटीबांध बैरियर पर हंगामा गाली गलौज मामले में पुलिस उपाधीक्षक के अगुवाई में दबिश दी गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही अभियुक्त दुर्जन यादव फरार हो गया।

बतादें कि सोमवार की सायंकाल लगभग पांच बजे गोटीबांध चन्दौली बिहार बार्डर पर स्थिति बैरियर पर एक दरोगा दो सीपाही की ड्यूटी लगाई गई थी।

उसी समय सोनबरसा निवासी दुर्जन यादव, तेनूआं निवासी उपेंद्र यादव, गाजीपुर निवासी मन्टू बाइक से पहुचकर गाली गलौज बैरियर उखाड़ने, जान से मारने की धमकी देने लगे।

यह वहीं मन्टू हैं जिनकी पशुओं से भरी पीकप चौकी प्रभारी ने कुछ मांह पहले पकड़े थे।

सोमवार की रात्रि में ही तीन नामजद कुछ अग्यात के खिलाफ धारा.353.504.506.7cla एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। उसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक अभिनव यादव के अगुवाई में चौकी प्रभारी प्रमोद यादव मय फोर्स दुर्जन यादव के घर दबिश दिए लेकिन अभियुक्त फरार होने मे सफल रहा।समाचार लिखे जाने तब संभावित जगहों पर दबिश जारी थी।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On