February 7, 2025 2:02 AM

Menu

ब्लड बैंक की औपचारिकता पूरी, अनुमति मिलते ही चालू हो जायगा ब्लड बैंक।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

दुद्धी ,सोनभद्र ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत वर्षों से ब्लड बैंक उद्घाटन की बाट जोह रही है ,अब इंतजार खत्म क्योकि स्टाफ और तकनीकी कमियों के कारण लंबित पड़े ब्लड बैंक की समस्त औपचारिकता पूर्ण कर ली गई है, सन्तुति के बाद कार्य करने लगेगा ब्लड बैंक इस आशय की जानकारी ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर प्रकाश चंद जायसवाल ने सोन प्रभात न्यूज़ को बताया कि ब्लड बैंक की सभी आवश्यक कमियों को पूर्ण कर लिया गया है ,शासन से सन्तुति मिलते ही ब्लड बैंक को चालू कर दिया जाएगा । दुद्धी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश कुमार अग्रहरि एडवोकेट ने कहा कि प्रशासन अस्तर से शीघ्र अनुमति देकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र का यह दुर्लभ ब्लड बैंक शीघ्र चालू किया जाए , जिससे आम जनों को अविलंब इसका लाभ मिल सके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह उर्फ (बबलू )केंद्रीय जय बजरंग अखाड़ा समिति के अध्यक्ष कमलेश कुमार कमल ,नान्हू राम , श्याम बिहारी , दीपक कुमार गुप्ता (मनोनीत सभासद ) दिलीप कुमार एडवोकेट (मनोनीत सभासद ), मनीष कुमार (नगर मण्डल महामंत्री) , प्रभु सिंह और अवधनारायण यादव , सहित तमाम प्रबुद्ध जनों में अवीलंब ब्लड बैंक चालू करने की संतूति प्रदान करने की मांग जनहित में की है । ज्ञात हो कि ब्लड बैंक की कमी के कारण आए दिन आदिवासी पिछड़े क्षेत्र दुद्धी में ब्लड बैंक की कमी के कारण आ कारण मौत हो जाते थे और गर्भवती महिलाएं नवजात शिशुओं को ब्लड बैंक की कमी के कारण नहीं बचाया जा सकता था परंतु यह कमी अब उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार व जिलाधिकारी सोनभद्र ,मुख्यचिकित्साधिकारी सोनभद्र की पहल पर दुद्धी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एक नायाब और अति आवश्यक उपहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी को ब्लड बैंक के रूप में आम जनों को मिलने जा रहा है जिसकी खुशी का ठिकाना नहीं लगाया जा सकता लोगों ने जल्द ब्लड बैंक चालू करने की मांग जिलाधिकारी से की है ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On