August 2, 2025 10:57 PM

Menu

ब्लड बैंक की सौगात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी को जल्द।

जितेन्द्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

दुद्धी ,सोनभद्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जो आसपास सैकड़ों किलोमीटर के दायरे में मरीजो के उपचार में जीवनदायनी के रूप में आदिवासीय बाहुल्य क्षेत्र में काम कर रहा ,यह अस्पताल आये दिन दुर्घटनाओ में ,गर्भवती महिलाओं ,गम्भीर मरीजों ,के उपचार में ब्लड बैंक की कमी को लेकर मरीज असमय मौत के मुंह मे समा जाते रहे है पर अब ऐसा नही होगा।

ज्ञात हो स्टाफ की कमी के कारण ब्लड बैंक चालू करने में विलम्ब हो रहा था ,परन्तु कुछ स्टाफ की कमी पूरी हो गई है , जुगेल से एक सौरभ कुमार पांडेय लैब असिस्टेंट और एक अविलेश कुमार सिंह लैब टेक्निशियन रावर्ट्सगंज से यहाँ आ चुके है । शेष जल्द कुछ स्टाफ की कमी पूरी कर दुद्धी को ब्लड बैंक की सौगात मिलने जा रही हैं ।स्टाफ की कमी पूरी कर शीघ्र ब्लड बैंक चालू करने की मांग जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र से भारतीय जनतापार्टी नेता व केंद्रीय जयबजरंग अखाड़ा समिति दुद्धी के कमलेश कुमार कमल ,धनंजय रावत जिला महामंत्री ,श्यामबिहारी ,आदि लोगो ने की है ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On