February 23, 2025 9:22 AM

Menu

ब्लीचिंग पाउडर के जगह डीडीटी से सेनिटाइज किया जा रहा है गांव।

खलियारी/सोनभद्र
वेदव्यास सिंह मौर्य- सोनप्रभात

कोरोना वायरस के महामारी से जहाँ देश परेशान होकर कोरोना वायरस के गति को फैलने से रोकने के लिए सरकार के द्वारा लाकडाउन करके कई तरह के उपाय किए जा रहें है ।

इसी क्रम में हर ग्राम पंचायतों में ब्लिचिंग युक्त सेनिटाइजर से गांव के गली मुहल्ले व गांव के गंदगी वाले जगहों को स्प्रे सफाई कर्मी से ग्राम प्रधानों के निर्देश द्वारा कई ग्राम पंचायतों में हो रहा है । बुधवार को नगवां विकास खंड के वैनी ग्राम पंचायत में ब्लिचिंग युक्त सेनिटाइजर के जगह पर ग्राम प्रधान द्वारा सफाई कर्मी से डी डी टी का घोल बना कर गली में छिड़काव करा रहे थे।

तभी मौके पर पहुंचे अमरेश पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत सोनभद्र ने डी डी टी का छिड़काव कर रहे सफाई कर्मी से पूछा कि ब्लिचिंग युक्त सेनिटाइजर का स्प्रे मारना है तो डी डी टी का स्प्रै क्यों कर रहे हो तो सफाई कर्मी फूलचंद ने बताया कि प्रधान जी जो दिए है उसी का छिड़काव कर रहा हूँ ।

जिला अध्यक्ष ने इसकी शिकायत प्रदीप तिवारी खंड विकास अधिकारी नगवां व अजय कुमार द्विवेदी मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र को दी तो गांव के गली में हो रहे डी डी टी का छिड़काव बंद हुआ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On