December 29, 2024 4:38 AM

Menu

बड़ी अपडेट-:बार्डर बैरियर पर पशु तस्करों का हंगामा।

खलियारी-सोनभद्र
वेदव्यास सिंह मौर्य- सोनप्रभात

रायपुर थाना क्षेत्र के सरईगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के गोटीबांध चन्दौली,बिहार बार्डर बैरियर पर पशु तस्करों द्वारा जमकर हंगामा गाली-गलौज,जान से मारने की धमकी दी गई।

चौकी प्रभारी प्रमोद यादव – तस्वीर- सोनप्रभात

सोनप्रभात संवाददाता से चौकी प्रभारी प्रमोद यादव ने बताया कि एक दरोगा व दो सिपाही बैरियर पर ड्यूटी दे रहे थे, कि पशु तस्कर दुर्जन यादव, उपेंद्र यादव और एक गाजीपुर का लड़का एवं चार पांच अज्ञात बैरियर पर पहुंच कर गाली-गलौज करनें लगे ।मना करने पर मारपीट पर आमादा हो गए।बैरियर पर शोर गुल सुनकर जब गांव वाले दौड़ने लगे तब झणप कर रहे तश्कर युवक भाग निकले।चौकी प्रभारी ने बताया कि विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On