February 23, 2025 9:37 AM

Menu

बड़ी खबर: दुद्धी इंडेन गैस एजेंसी के द्वारा लोगो को सिलेंडर तौल में कम गैस दिया जा रहा।

  • तीन किलो कम गैस दिया जा रहा है प्रति सिलिंडर।
  • -कम गैस दिये जाने से लोगो मे आक्रोश।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी(सोनप्रभात)

(दुद्धी)सोनभद्र- लॉक डाउन के समय एक तरफ कोरोना जैसे संक्रमण के दौर से देश गुजर रहा है तो दूसरी ओर इसका फायदा उठाने वाले लोगो का फायदा इस तरह उठा रहे हैं, ‘ जैसे कोई जानता ही नहीं “।

,लेकिन एक बात तय है।

जो व्यक्ति लोग वजन उठाते हैं, उनको पता रहता है कि इसका वजन कितना होगा?

  • कुछ इसी तरह की घटतौली दुद्धी नगर पंचायत क्षेत्र में देखने को मिली ।

भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि को लोगो ने फोन से सूचना दिया कि इंडेन गैस एजेंसी वाला लगभग 3 किलो कम गैस दे रहा है। इस पर उन्होंने गैस सिलिंडर लेकर जा रहे दो लोगी को रोककर तौल करवा दिया जिसमें दोनो लोगो का गैस मानक से सिलेंडर का वजन 3 किलो कम पाया गया। जिस पर अगल बगल वाले लोगों को तुरन्त भेजकर बदलवाया ।

  • क्या था पूरा वाकया- ?

-नुर्शिदाबानो के पति कामरान निवासी वार्ड नं11 नगर पंचायत दुद्धी 6 मई दिन बुधवार को 1 बजे के आसपास इंडेन गैस एजेंसी के द्वारा होम डिलीवरी देने वाले वाहन से लेकर आ रहा था कि उसे रुकवाकर डीसीएफ चेयरमैन ने तौल कराने को कहा। जब तौल हुआ तो पता चला कि उसका वजन 26 किलो 930 ग्राम था। जिसे लगभग 10 लोगो ने बारी बारी से देखा ।

इसी प्रकार कैलाश पुत्र स्व.मानिक चन्द के पुत्र ने बताया की हमारे भी सिलिंडर का वजन कम है। सिलिंडर का वजन 27 किलो 400 ग्राम था जबकि इस सिलिंडर का वजन 30 किलो 100 ग्राम होना चाहिये ।

तीसरा उदाहरण की बात करे तो नंदलाल पुत्र सरजू निवासी वार्ड नं3 दुद्धी ने भी तीन किलो वजन कम होने की बात बताई।

इस पर डीसीएफ चेयरमैन ने तुरंत तीनो को भेजकर सिलिंडर बदलवाया ।

इसी बीच एक और बड़ी बात पर जोर दिया जाए तो ऐसे वाहन गाँवो में भी जाते है। और गाँव वाले खुशी से ले लेते है। चाहे वह कम हो या अधिक ,उसी का फायदा ऐसे लोग उठा लेते है, और वही सिलिंडर शहर में भी लाकर देने लगे तो कोई न कोई तो आभास कर ही लेगा

  • – जो व्यक्ति प्रतिदिन अपने हाथ में वजन उठाता है,उसको आभास हो जाता हैं कि कौन सी वस्तु कितनी होगी।
    • वैश्विक महामारी करोना में इंडियन गैस एजेंसी द्वारा उपभोक्ताओं का जमकर शोषण किया जा रहा है।

डीसीएफ चेयरमैन ने आक्रोश जताते हुए कहा कि यह सब ठीक नहीं है ,इसकी जाँच होनी चाहिये।

सोनप्रभात की खबरों से लगातार बने रहने के लिए अभी डाउनलोड करें- सोनप्रभात मोबाइल एप्लीकेशन यहॉ क्लिक करें।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On