November 22, 2024 2:36 AM

Menu

बड़ी खबर:- वैश्विक महामारी कोरोना के खौफ में विकासखंड दुद्धी – हरिराम चेरो ( विधायक )

 

  • दुद्धी विधानसभा क्षेत्र और जिला सोनभद्र में अगर कोरोना के मरीज पाए जाते हैं तो इसके जिम्मेदार खनन पट्टा धारक और प्रशासन होगा। – विधान सभा दुद्धी विधायक 403-
  • खनन स्थल पर प्रशासन ने दिखायी सख्ती, बरकरार रखने की जरूरत।

जितेंद्र चन्द्रवंशी/ आशीष गुप्ता
सोनप्रभात- सोनभद्र-

#वीडियो रिपोर्ट –

#Video Report.

दुद्धी,सोनभद्र। विकासखंड अंतर्गत कोर्गी पीपरड़ीह बालू साइड और अन्य बालू साइडों पर सशर्त बालू खनन को लेकर कई सौ गाड़ियां लगभग 30 किलोमीटर के दायरे में कोरोना का मानो चैन बनाने में बिहार, झारखंड , मध्य प्रदेश , उत्तर प्रदेश और कई प्रांतों की गाड़ियां लंबी कतार बद्ध होकर खौफ का माहौल पैदा कर रही हैं।

जेसीबी मशीनों द्वारा खनन : तस्वीर- सोनप्रभात

आसपास के ग्राम प्रधान, स्थानीय प्रबुद्ध जन एवं आम जनमानस प्रशासन के दोहरे मापदंड को लेकर सकते में है।

दुद्धी विधायक – हरिराम चेरो , फाइल फोटो :-

दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरिराम चेरो ने इस संदर्भ में जिलाधिकारी सोनभद्र और प्रतिलिपि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार , प्रमुख सचिव खनन उत्तर प्रदेश लखनऊ को प्रेषित पत्रांक संख्या 1487 दिनांक 25-04 -2020 में लिखा कि गाजीपुर ,देवरिया, गोरखपुर, गोरखपुर, वाराणसी, सुल्तानपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, एवं प्रयागराज सहित सहित गैर प्रांतों से सैकड़ों की संख्या में ट्रक चालक लाक डाउन में फंसे संक्रमित / सम्भावित मरीजों को चोरी छुपे लेकर आ रहे हैं।

विधायक द्वारा लिखा पत्रांक : –

 

जिससे अपना सुरक्षित जिला सोनभद्र ग्रीन जोन से प्रशासन और खनन पट्टा धारक की लापरवाही के कारण कभी भी कोरोना महामारी की भेंट यह शांत ग्रीन जोन जिला रेड जोन में परिवर्तित हो सकता है।


लोकप्रय विधायक ने मांग किया है , कि ऐसे लोगों पर सख्ती की जाये और सोशल डिस्टेंस ,थर्मल स्क्रीनिंग और ट्रकों का और ड्राइवरों का सैनिटाइजिंग के बाद ही जनपद में ऐसे लोगों का प्रवेश हो ,अगर कोरोना के मरीज क्षेत्र में पाए जाते हैं या महामारी फैलती है ,तो इसकी सारी जिम्मेदारी खनन पट्टे धारक और प्रशासन की होगी ।


वही सोन प्रभात न्यूज़ की खबर का असर रहा  कि स्थानीय उप- जिलाधिकारी दुद्धी व क्षेत्राधिकारी दुद्धी मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे थे। थर्मल स्क्रीनिंग और सोशल डिस्टेंस का पाठ पढ़ा कर लौटे ही थे ,कि दूसरे दिन पुनः नजारा जस का तस हो गया । जिससे वैश्विक महामारी कोरोना का फैलने का भय क्षेत्रीय विधायक के पत्रांक से साफ दिख रहा है। परंतु आम आदमी जहां घरों में कैद है, वहां 300 से 400 के संख्या में ट्रकों की लंबी कतार जनहित को दरकिनार कर खड़ा करना और बिना मास्क, ट्रकों और ड्राइवरों का सैनिटाइजिंग और सोशल डिस्टेंस की अवहेलना पर कार्रवाई ना करना चर्चा का विषय बना हुआ है ।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On