February 6, 2025 9:27 AM

Menu

बड़ी खबर, सोनभद्र :- क्वारन्टीन किये गए 18 जन फरार, सन्तकीनाराम महाविद्यालय लोढ़ी में थे क्वारन्टीन।

सोनभद्र- सोनप्रभात-

  • * जारी विज्ञप्ति-
फरार क्वारन्टीन व्यक्तियों का विवरण : सोनप्रभात

 

  • ~ क्वॉरेंटाइन सेंटर नोडल अधिकारी अवर अभियंता लोनिवि भरत यादव ने बताया कि 17 -18 अप्रैल की रात्रि में ही विद्यालय की बाउंड्री की ऊंचाई कम होने कारण व्यक्ति फांद कर फरार हो गए।
  • ~ ड्यूटी इंचार्ज ने समय से उच्चाधिकारियों को 18 व्यक्तियो के फरार होने की जानकारी नही दी।
  • ~ सदर उप जिला अधिकारी यमुना धर चौहान और सदर पुलिस उप अधीक्षक राजकुमार तिवारी द्वारा 20 अप्रैल को निरीक्षण के दौरान संख्या कम होने से हुआ खुलाशा।

  • ~ अपर जिलाधिकारी ने फरार सभी 18 व्यक्तियों सहित नोडल अधिकारी प्रेमशंकर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
  • ~ अपर जिला अधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने पूरे मामले पर सख्ती दिखाते हुए संबंधित क्वॉरेंटाइन सेंटर नोडल अधिकारी को कार्य में लापरवाही का मान आरोपी।
Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On