July 20, 2025 4:24 AM

Menu

भलुही गाँव मे पति-पत्नी में शराब पीने को लेकर हुए विवाद के बाद पत्नी की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत।

म्योरपुर- सोनभद्र

आशीष गुप्ता – सोनप्रभात

म्योरपुर थाना क्षेत्र के भलुही गांव में मंगलवार की सुबह एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से हड़कम्प मच गया। लाश के पास एक डिब्बे में कीटनाशक पदार्थ भी मिला। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तहकीकात में जुट गई है।

सोमवार की सुबह भलुही गांव में शान्ति देवी 35 वर्ष पत्नी मुन्ना की लाश घर से तीन- चार सौ मीटर दूरी पर स्थित किसी दूसरे के धान के खेत में मिली। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्राम प्रधान दिनेश ने घटना की सूचना तत्काल म्योरपुर थाने पर दी।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह घटनास्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से जानकारी लिया ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।

मृतिका के पति ने पुछताछ में बताया कि सोमवार की देर रात हम दोनों में शराब पीने को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ था और मैनें लाठी से अपनी पत्नी की पिटाई कर दी। उसके बाद मेरी पत्नी वहां से में भाग गई और सुबह खेत में उसकी लाश मिली।

मृतिका की बहू ने बताया कि सोमवार की रात में हमारे पड़ोस में विवाह का कार्यक्रम था।परिवार के सभी लोग वहीं गए थे। रात में हमारे सास-ससुर आपस मे लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे। हमने दोनों लोगो को समझा बुझाकर के सोने चली गई। फिर सुबह अपने सास की मौत की खबर मिली। मृतिका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मृतिका के पति को हिरासत में ले लिया था। घटना के बाद सीओ दुद्धी संजय वर्मा ने भी घटनास्थल का जांच कार्यवाही करने का निर्देश दिया ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On