- – मौसम हुआ मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव पर मेहरबान पुष्प वर्षा कर नगर वासियों ने किया स्वागत
- भाई भतीजा परिवारवाद से ऊपर उठकर प्रधानमंत्री के दृढ निश्चय ने धारा 370 , तीन तलाक का कलंक दूर कर , पुलवामा हमले के दोषी को घुसकर मारा ।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। चुनाव प्रचार प्रसार के अंतिम दिन दुद्धी की कभी धूप कभी छांव की अनुपम छटा के बीच मध्य प्रदेश के फायर ब्रांड यदुवंशी मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का हेलीकॉप्टर भाऊ राव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर दुद्धी हेलीपैड पर जैसे उमड़ घुमड़कर उतरा आसपास के लोग चहेते नेता का दीदार करने को पूर्व निर्धारित दुद्धी नगर रोड शो रामलीला खेल मैदान से हजारों बाइक जुलूस बीजेपी झंडा लगाए जोश जुनून के साथ तैयार थे तत्पश्चात खुली गाड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव व विधानसभा उपचुनाव दुद्धी प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड फूलो से सजे वाहन पर सवार होकर नगर ब्राह्मण किया जहां व्यापारियों व दुद्धी नगर के प्रबुद्ध जनों ने जगह-जगह फूल माला पहनाकर ढोल नगाड़े के साथ स्वागत अभिनंदन किया।

तत्पश्चात दुद्धी ब्लाक के महुली खेल मैदान में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा० मोहन यादव ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने यहां जनता से अंतिम चरण के चुनाव में दुद्धी विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी श्रवण गोंड़ एवं लोकसभा प्रत्याशी रिंकी कोल के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा केंद्र में पिछले दस वर्षों से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश अप्रत्याशित रूप से हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जहां साधारण किसान का बेटा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाया जाता है। कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि पांच पीढ़ियों तक देश में प्रधानमंत्री के ओहदे पर बैठकर नेहरू परिवार ने देश की तरक्की को काफी पीछे ढकेल दिया है वहीं नरेन्द्र मोदी ने दस वर्षों से प्रधानमंत्री रहते हुए देश का स्वाभिमान बढ़ाने का काम किया है।

तीन तलाक़ और धारा 370 का कोढ़ समाप्त करके मोदी जी ने अपनी मजबूत इच्छाशक्ति का प्रदर्शन किया है। पुलवामा हमले का जवाब दुश्मन देश की धरती में घुसकर दिये जाने से दुनिया के अन्य देशों में भी यह स्पष्ट संदेश जा रहा है कि भारत अब बदल चुका है और चहुंमुखी विकास से विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर हो चला है। भाजपा के नेतृत्व में ही सबका साथ और सबका विकास संभव है इसलिए नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए इस चुनाव में भी एनडीए के प्रत्याशियों को जीतना जरुरी है। महुली में जनसभा को सात मिनट तक संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला विंढमगंज में रोड शो के लिए रवाना हो गया।

इस मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री शंकर गिरि, पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, रमेश मिश्रा, रंजनामणि चौधरी, राजन चौधरी, सुरेंद्र अग्रहरि, मनोज मिश्रा, बुल्लू केशरी, शेषमणि चौबे आदि उपस्थित रहे।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

