December 22, 2024 9:01 AM

Menu

भाजपा कार्यकर्ताओं समेत नगर के लोगों के द्वारा कैबिनेट मंत्री का जोरदार स्वागत.

Dala / Sonbhadra- Anil Agrahari @Sonprabhat Live

डाला सोनभद्र- नगर में स्थित चुड़ी गली मोड़ पर भाजपा कार्यकर्ताओं समेत नगर के लोगों के द्वारा कैबिनेट मंत्री का जोरदार स्वागत करते हुए भारत माता की जय का नारा लगाए।
शुक्रवार को सुबह लगभग दस बजे जिले के दुद्धी में स्थित आईटीआई संस्थान में नव निर्वाचित आधुनिक कार्यशाला एव अध्ययन कक्ष के उद्घाटन समारोह में शामिल होने जा रहे कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सबसे पहले नगर के चहिते राज्य मंत्री संजीव सिंह गोड़ के आवास डाला बारी पर पहुंचकर शिष्टाचार भेंट किए जिसके उपरांत दुद्धी जाने के दौरान नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं समेत नगर के लोगों ने नगर के डाला बाजार चुड़ी गली मोड़ पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का फूल- माला से भव्य रूप से स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया साथ ही भारत माता कि जय का उद्घोष किया गया.


वहीं पूर्व डाला भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार उर्फ बबलू से बातचीत दौरान ने बताया कि मंत्री आईटीआई संस्थान में नव निर्मित आधुनिक कार्यशाला एवं अध्ययन कक्ष के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित दुद्धी आयोजित कार्यक्रम में होने जा रहे हैं जहा पीएम विश्वकर्मा योजना की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर योजना के लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए उनको प्रमाण-पत्र वितरण करेंगे वहीं पीएम विश्वकर्मा योजना की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर वर्धा, महाराष्ट्र में मा० प्रधानमंत्री के लाइव-प्रसारण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.


इस दौरान डाला भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक दुबे, संतोष कुमार उर्फ बबलू उपाध्यक्ष मनीष तिवारी, रिशु जयसवाल, संदीप सिंह पटेल उर्फ मोनू सभासद अवनीश पांडे वार्ड बलवीर तथा संतोष कुशवाहा विशाल गुप्ता मनोज गुप्ता, मदन अग्रहरि के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On