- जिलाध्यक्ष के बूथ हारने की बात गलत पैत्रिक क्षेत्र दुद्धी बूथ संख्या 282 से भाजपा 382 जबकि सपा को 158 मत प्राप्त हुआ।
दुद्धी – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी / सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र बनवासी सेवा आश्रम छात्रावास जहा कभी भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता रहकर ऊपरी तल पर प्रथम कमरे में रहकर शिक्षण कार्य संपादित किए, जिला अध्यक्ष बनने के उपरांत छात्रावास का दौरा के दौरान हाई मास्क लाइट की माग शिक्षण कार्य के लिए छात्र-छात्राओं व छात्रावास के प्रबंधक चित्रांगन दुबे द्वारा की गई थीं । जो मूर्त रूप ले चुका है और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से रहकर छात्र-छात्राएं रौशनी से जगमग छात्रावास परिसर में उल्लास उमंग के साथ शिक्षण कार्य संपादित कर रहे हैं ।
गत विधानसभा उपचुनाव एवं लोकसभा संसदीय चुनाव परिणाम में सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट का खंडन सोनभद्र मीडिया सहसंयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने कहा कि भाजपा जिला अध्यक्ष सोनभद्र नंदलाल गुप्ता का समस्त शैक्षिक कार्य बनवासी सेवा आश्रम गोविंदपुर एवं दुद्धी में रहकर हुआ है, मूल रुप से जिला अध्यक्ष का निवास स्थल दुद्धी, कुदरी व अब मुर्धवा रेणुकूट है जहां मतदाता सूची में नाम अंकित है जो ओबरा विधानसभा अंतर्गत आता है और मतदान भी जिला अध्यक्ष द्वारा बूथ संख्या -313 स्थान उत्तर माध्यमिक विद्यालय मुर्धवा में मतदान किया गया जहा कई दशकों से मतदान उक्त बुथ पर करते आ रहे है जहा भाजपा 279 सपा 113 मत प्राप्त किया है । जबकि पुराने कुल खानदान परिवार से भरे दुद्धी बूथ संख्या 282 मतदान स्थल राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज दुद्धी पर भाजपा को 382 जबकी सपा को 158 मत प्राप्त हुए, ग्राम कुदरी जो पाही स्वरूप है वहां से रेणुकूट शिफ्ट हुए दशकों वर्ष व्यतीत हो गए हैं । इस प्रकार जिला अध्यक्ष का बूथ हर जाने का भ्रामक पोस्ट फैलाया जा रहा है जो गलत है। लगभग 10 से 11 माह के कार्यकाल में ऐतिहासिक 300 से 400 भाजपा के कार्यक्रम बैठकों में हिस्सा लेने का ऐतिहासिक कार्य जिला अध्यक्ष द्वारा बिना थके बिना रुके निष्ठा से किया गया है । और आगे भी ऊर्जा से कार्य करने को सक्षम है । दूरभाष द्वारा जनादेश को सिर आंखों पर स्वीकार करते हुए जिला अध्यक्ष ने केंद्र के भाजपा एनडीए सरकार के तीसरा कार्यकाल की शुरुआत को लेकर कहा कि विश्व में भारत आर्थिक , सामरिक , कूटनीति , राजनीति आदि क्षेत्रों मे अग्रणी पंक्ति में खड़ा होने जा रहा है । प्रधानमंत्री जी का विकसित भारत संकल्प के सहभागी बनकर बीते बातों को भूलकर ऊर्जा के साथ कार्य करने का भाजपा कार्यकर्ताओं का आहृवाहन किया । दुर्लभ विपरीत गर्मी के मौसम में कड़ी मेहनत के लिए सभी भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी के प्रति कृतज्ञता आभार व्यक्त किया है ।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.