February 6, 2025 11:20 AM

Menu

भाजपा नेता समाजसेवी संजीव अग्रवाल लगातार जरूरतमन्दों को वस्त्र, कम्बल आदि उपलब्ध करा रहे।

विन्ध्यनगर – सिंगरौली 

सुरेश गुप्त “ग्वालियरी” – सोनप्रभात

कभी सिंगरौली से सटे आदिवासी क्षेत्र बलन्गी ( छत्तीसगढ) तो कभी जनपद के सुदूर गांवों में असहाय जनों को वस्त्र वितरण व कम्बल आदि उपलब्ध कराये देखे जा सकते है।भूत पूर्व पार्षद, भाजपा नेता समाजसेवी संजीव अग्रवाल कोरोना काल में भी दरिद्र नारायण की सेवा करते हुए रक्त दान, वस्त्र दान तथा असहाय जनों को अस्पताल पहुच कर भोजन कराना आप का जनून रहा है आप की इस सेवा भावना में सहयोग के लिये अन्य संस्थाएं व संगठन का भी पूर्ण सहयोग मिलता है।

एक प्रश्न के जबाब में उन्होने बताया यह सेवा कार्य में किसी लालच या लाभ के लिये नहीँ बल्कि इससे मुझे आत्म संतुष्टि मिलती है, इसे मै ईश्वर पूजा मानता हूँ, विदित हो कल रात कुछ मजदूर जो कि चित रंगी तहसील के खुर मुचा गांव से आकर शहर में मजदूरी करते थे।इस भीषण ठंडी मे चादर ओढ कर कंप कंपा रहे थे, किसी ने यह सूचना फोन द्वारा समाज सेवी संजीव अग्रवाल को दी अविलम्ब कम्बलो की व्यवस्था कर जरूरतमंदो तक पहुच कर उपल्बध कराया।

इस कार्य के लिए समाज सेवी सुन्दर शाह,सन्तोष सोनी,किरण सोनी सहित अन्य लोगो द्वारा काफी सराहा गया।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On