- नवनियुक्त ज़िलामंत्री दिलीप पांडेय, राज्यपाल द्वारा मनोनीत सभासद दीपक गुप्ता, को माला व अंगवस्त्र पहनाकर जिला अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया l
दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र में आज भारतीय जनता पार्टी मण्डल दुद्धी की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बैठक दुद्धी के महावीर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में हुईं।
जिसके मुख्यातिथि जिलाध्यक्ष भाजपा अजित चौबे ,व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह गौतम रहे,बैठक की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी ,पंडित दीन दयाल उपाध्याय ,के चित्र पर पुष्प और दीप जलाकर पूजा अर्चना किया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष अजित चौबे जी,व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोज मिश्रा एड०, डीसीडीएस के चेयरमैन सुरेंद्र अग्रहरी, रामेश्वर प्रसाद राय क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष,राजन चौधरी, सुरेंद्र प्रताप सिंह,ने कहा कि पंचायत चुनाव चुनाव में संगठन अपनी पूर्ण तैयारी के साथ उतरेंगी जिसमे पंचायत स्तर पर संयोजकों, व बूथ अध्यक्ष की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगी, आज पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी,के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में विकास की लहर बह रही है।
सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना,उज्वला गैस योजना,सौभग्य योजना,मिशन जलशक्ति योजना,प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास योजना,सहित सैकड़ों ऐसी योजनायें है जो नागरिकों को सीधे सबका साथ सबका विकास,बिना किसी भेद भाव के प्राप्त निर्बाध रूप से हो रहीं है,भाजपा सरकार में धारा 370 को खत्म करने सहित,एनआरसी लागू करवाना,श्री रामन्दिर बनवाने के अपने वादों को पूरा किया हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को इन सारे विषयों याद दिलाते हुए हम सभी भाजपा कार्यकर्ता इन्ही सारी योजनाओं को लेकर पंचायत चुनाव में ग्रामीणों तक उतरना है। और भाजपा को विजयश्री दिलवाना है।
इस उपरांत संगठन के द्वारा दिलीप पांडेय नवनियुक्त जिलामंत्री ,व मण्डल उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता को नगर पंचायत का सभासद मनोनीत किये जाने पर जिलाध्यक्ष अजित चौबे,व मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू के द्वारा अंगवस्त्र पहना कर उनका स्वागत व अभिनन्दन किया गया,तत्पश्चात भाजपा मण्डल कार्यसमिति के सदस्य रामफल यादव जी के पिता जी के निधन पर दो मिनट का शोक सभा रखकर उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई,बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू व संचालन का कार्य मण्डल महामंत्री प्रेमनारायण मोनू सिंह ने किया।
बैठक में इस दौरान मुख्यरूप से पूर्व जिलाउपाध्यक्ष कमलेश चौबे,वरुण त्रिपाठी,दिलीप चौबे,भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा,मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल,डी०सी०एफ० डारेक्टर संजू तिवारी,जिला पंचायत सदस्य दुर्गावती देवी,पूर्व मण्डल अध्यक्ष अजय जायसवाल,सेक्टर प्रभारी अंजनी जायसवाल,श्याम बिहारी,डॉक्टर रामराज गोंड,मण्डल मंत्री गोरखनाथ अग्रहरी,प्रमिला देवी,अंशुमान रॉय,सुमित्री देवी,मण्डल कोषाध्यक्ष अरुण साहनी,महिला मोर्चा कलावती देवी,चमेली देवी,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष राफे खान,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष सुमित सोनी,राहुल गुप्ता,चिंटू सोनी,आईटी सह संयोजक कौशलेन्द्र प्रताप सिंह,सोनू जायसवाल,संगम गुप्ता,सेक्टर संयोजक रूपेश जौहरी,विनोदवादी,रूपनारायण, राजमणि यादव,विवेक गुप्ता,अखिलेश कुमार,मनोज पटेल,पंचायत संयोजक रामफल यादव(ग्राम प्रधान),राज सिंह, सुनील कुमार,योगेंद्र अकेला,कौशल्या देवी,धनंजय कुमार,बूथ अध्यक्ष शैलेश जायसवाल,प्रभाकर प्रजापति,मन्तु प्रजापति,सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
The specified slider is trashed.