March 14, 2025 5:57 PM

Menu

भाजयुमों अध्यक्ष बभनी के भाई की ट्रेन हादसे में चोटिल होने के कारण वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान निधन।

बभनी – सोनभद्र / उमेश कुमार –  सोन प्रभात

सोनभद्र जिले के थाना बभनी अंतर्गत नधिरा निवासी युवक सुशील पाण्डेय पुत्र अवधेश कुमार पाण्डेय, उम्र लगभग 25 वर्ष की मंगलवार को रात करीब 10 बजे वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में मौत हो गई, जिसके बाद मौत की खबर सुनते ही परिजनों समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख प्रकट किया है।

फाइल फोटो

आपको बता दे कि उक्त व्यक्ति विगत दिनों पहले काम करने हेतु गुजरात के समरथ इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में गांव के युवक के साथ कार्य करने जा रहे थे परंतु नधिरा से अम्बिकापुर जाने के बाद वह ट्रेन से यात्रा कर गुजरात जा रहे थे परंतु अम्बिकापुर से शिवप्रसादपुर रेलवे लाइन पटरी पर रहस्यमयी तरीके से गिर गए जिस दर्दनाक हादसे में ट्रेन की चपेट में आकर दोनो पैर कुचल गया।  किसी ट्रक ड्राइवर ने मदद कर सहायता किया और अम्बिकापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था परंतु काफी चोट लगने व दोनो पैरो के कट जाने की वजह से उन्हें वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज हेतु रेफर किया गया था परंतु काफी चोट लगने की वजह से 14 तारीख की रात्रि को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में मौत हो गयी,जिसके बाद परिजनों समेत आसपास के लोगो मे घटना को लेकर दुखद स्थिति है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On