November 23, 2024 2:03 AM

Menu

भाजयुमो के नि. जिला मंत्री के घर में घुसकर दबंगों ने किया जानलेवा हमला, शिकायत हुई दर्ज।

  • शनिवार को 3 बजे के लगभग दबंगों ने भाजपा कार्यकर्ता पर किया था जानलेवा हमला।
  • मारपीट के दौरान दो मोटरसाइकिल हुई छतिग्रस्त, मामला बभनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डूभा का।

उमेश कुमार , सोनप्रभात

ब्लॉक संवाददाता बभनी सोनप्रभात। –

भाजपा कार्यकर्ता नि. जिला मंत्री दिवाकर चौबे की फ़ोटो। सोनप्रभात

सोनभद्र। बभनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत डूभा में शनिवार की दोपहर लगभग तीन से चार बजे के बीच में बाईक सवार चार युवको ने भाजपा कार्यकर्ता पर अचानक जानलेवा हमला कर दिए।
मारपीट होने के दौरान शोरगुल की आवाज पर जब तक आसपास के ग्रामीण इकठ्ठा होते तब तक बाइक सवार युवक फरार हो गए वही मौके पर दो अन्य मोटरसाइकिल सवार हमलावर अपनी मोटरसाइकिल छोड़ मौके से फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बभनी थाना क्षेत्र के डूभा गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता व भाजयुमो के नि. जिला मंत्री दिवाकर चतुर्वेदी पुत्र युगुल किशोर चतुर्वेदी उम्र 30 वर्ष अपने घर के सामने निजी ढाबे पर बैठकर आपस में कुछ लोगों के साथ चर्चा कर रहे थे तभी अचानक दो बाईक पर सवार युवक जो डूभा गांव निवासी बताये जा रहे हैं आपको बता दें कि मौके पर हमलावर लाठी डंडे के साथ पूरी प्लानिंग कर हमला किए थे। जिसमे हमला होने के दौरान शोरगुल सुन ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होने लगी जिसके बाद मौका देख हमलावर फरार हो गये जिसमें भाजपा कार्यकर्ता दिवाकर चौबे को काफी चोट आई है जिसमे हमले में उनके परिजनों ने बताया कि सिर फटने के साथ ही हाथ और पैर में काफी चोट आई है जिसके बाद मामले की लिखित तहरीर देकर बभनी थाने में सूचना दिया गया जिसके बाद सूचना पाकर पहुचीं बभनी थाना के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार पाल मय हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मौके पर दो बाईक बरामद कर भाजपा कार्यकर्ता को स्थानीय क्लिनिक पर तत्काल इलाज कराकर मेडिकल कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भेजकर मेडिकल कराया गया।

 

स्थानीय पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता व परिजनों के लिखित तहरीर पर पुलिस ने हमला करने वाले चार आरोपियों जिसमे 1 – राजेश कुमार पूत्र छोटेलाल 2 – देवकुमार पूत्र छोटेलाल 3 – सीताराम पूत्र सोनधारी व एक अज्ञात के अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने धारा 452, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही कर हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है।


इसी क्रम में बभनी मण्डल के भाजपा अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला जिसमें कार्यकर्ताओ ने जल्द हमलावरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने की मांग की है।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On