January 21, 2025 9:44 AM

Menu

भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष ने रोका कार्य, अवैध व घटिया लोकल सामग्री से हो रहा था कार्य।

सोनभद्र / बभनी-  सोनप्रभात 
उमेश कुमार की खास रिपोर्ट –

बभनी। विकास खण्ड बभनी के बचरा ग्राम पंचायत के हरिजन बस्ती के पास अजीर नदी में चेकडम का कार्य चल रहा है , जिसमे पूरी तरह से उसी नदी का सीना चीर कर बालू निकाला जा रहा है तो नदी के अस्तित्व को क्षति पहुंचाते हुए पत्थरों के सीने पे भारी हथौड़ों से वार कर गिट्टी व बोल्डर निकाल कर चेकडम में प्रयोग किया जा रहा है।

जिसकी शिकायत भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष सुधीर पाण्डे से लोगों ने किया।  शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सुधीर पाण्डेय ने मौक़े का निरीक्षण किया तो शिकायत सही मिली। जिसके फल स्वरूप भाजयुमो अध्यक्ष ने तत्काल कार्य को पूर्ण रूप से बन्द करवा दिया और उपरोक्त भ्रष्टाचार व मानक के विपरीत हो रहे कार्य की जाँच कर ठोस कार्यवाई करने की मांग जिलाधिकारी से किया है। जिससे सरकार द्वारा हो रहे विकास कार्यों का सही लाभ जन मानस को मिल सके व सरकार द्वारा उपलब्ध की गई धनराशि का सही उपयोग हो। और भ्रष्टाचार में डूबे लोगों पे अंकुश लगाया जा सके।

इस मौक़े पर भाजयुमो के मण्डल उपाध्यक्ष लालता प्रसाद पाण्डेय, मुन्ना, लल्लन, श्याम बिहारी, सहित काफ़ी लोग मौजूद थे । ग्रामीणों ने कहा की देखिए कुछ कार्यवाई होती है या हमेशा की भांति लीपापोती करके सारा मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है।

प्रभारी थानाध्यक्ष अविनाश चन्द्र सिन्हा से इस विषय पर बात की गई तो उन्होने कहा की मुझे चेकडम निर्माण की जानकारी नहीं है, अगर यह कार्य अवैध हो रहा है तो मुझे उच्चाधिकारियों का जैसा आदेश प्राप्त होगा विधिक कार्रवाई की जाएगी ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On