February 24, 2025 1:44 AM

Menu

भारतीय जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बैठक आहूत की गई।

डाला- सोनभद्र 

अनिल कुमार अग्रहरि- सोनप्रभात

ब्लाक चोपन के ग्राम पंचायत कोटा टोला जोखना डंडी में अखिल भारतीय जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार विधानसभा ओबरा प्रभारी जिला महासचिव बद्री सिंह गौड़ की अगुवाई में एक बैठक रखी गई । बैठक में जिला सचिव अश्विनी कुमार त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष सेतराम केसरी (वि०वि०) , संतोष सिंह नेताम एवं अर्जुन पनिका की उपस्थिति में बैठक की गई ।

बैठक में टोला वासी एवं जोखना डंडी के समस्याओं से अवगत होते हुए यहां की मुख्य समस्या मनरेगा का बाकी भुगतान, आवास, शौचालय एवं विद्युतीकरण ना होना , न मिट्टी का तेल एवं सोलर पैनल ना मिलने से प्रकाश की समस्या मुख्य रूप से है इन सभी विषयों पर चर्चा हुई। इन समस्याओं के निदान के संबंधी विषयों पर चर्चा करते हुए किसान विरोधी कानून बिल के बारे में किसानों के बीच चर्चा की गई । माननीय श्री प्रियंका गांधी जी के विचारों को लोगों के बीच अवगत कराते हुए ग्राम वासियों को कांग्रेस की विचारधारा के बारे में बताया गया जिससे ग्रामवासीयों ने कांग्रेस पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए कहा । वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग वर्तमान के भ्रष्ट सरकार के झूठे वादों को समझ नहीं पाए । इसलिए हम सभी ने अपना मत गफलत में दे डाला । लेकिन कांग्रेस ने काम किया है और जो भी इस समय दिखाई दे रहा है वह पूरा कांग्रेस का ही नजर आ रहा है वर्तमान की सरकार मात्र बेचने का काम कर रही है और गरीबों को मारने का काम कर रही है, इसलिए हम सभी ग्रामीण जन कांग्रेस पार्टी के साथ हैं ।

बैठक के दौरान राजेंद्र कुमार,शिव प्रकाश महावीर , राकेश , रामसनेही, रामविलास, पिंकी , लचीया, उर्मिला, मालती, इसरावती, शांति देवी, सीता देवी,रजपतिया विद्यावती, इंद्रमणि, प्रभावती, देवंती एवं अन्य दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On